Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Teri Kripa Mein Kami Nahin Hai Mera bharosa hi dagmagaye,तेरी कृपा में कमी नहीं है मेरा भरोसा ही डगमगाए,shyam bhajan

तेरी कृपा में कमी नहीं है, मेरा भरोसा ही डगमगाए।

तर्ज, जे हाले मुश्किल

तेरी कृपा में कमी नहीं है, मेरा भरोसा ही डगमगाए।तेरी कृपा में कमी नहीं है, मेरा भरोसा ही डगमगाए। तु साथी बनकर है चलने वाला, मुझे ही छाया नजर ना आएतु साथी बनकर है चलने वाला, मुझे ही छाया नजर ना आए।

दयालु तू है, तेरी दया का, बखान करना बहुत कठिन है।बखान करना बहुत कठिन है।बखान करना बहुत कठिन है। है लाखों किस्से तेरे कर्म के, ये छोटी वाणी ना बोल पाए।है लाखों किस्से तेरे कर्म के, ये छोटी वाणी ना बोल पाए।तेरी कृपा में कमी नहीं है, मेरा भरोसा ही डगमगाए।तु साथी बनकर है चलने वाला, मुझे ही छाया नजर ना आए।तु साथी बनकर है चलने वाला, मुझे ही छाया नजर ना आए।

है कैसा मेरा, नमन यह बाबा, मैं क्या बताऊं तुझे पता है।मैं क्या बताऊं तुझे पता है।मैं क्या बताऊं तुझे पता है। है मेरा मतलब क्यों सर झुका है, तू देख कर भी फिर भूल जाएहै मेरा मतलब क्यों सर झुका है, तू देख कर भी फिर भूल जाए।तेरी कृपा में कमी नहीं है, मेरा भरोसा ही डगमगाए।तु साथी बनकर है चलने वाला, मुझे ही छाया नजर ना आए।तु साथी बनकर है चलने वाला, मुझे ही छाया नजर ना आए।

मैं भूल जाऊं, तूं याद रखता, मैं गिर भी जाऊं तो थाम लेता।मैं गिर भी जाऊं तो थाम लेता।मैं गिर भी जाऊं तो थाम लेता। किया है तूने जो प्रेम इतना , शरम से आंखें भी झुक ना पाए।किया है तूने जो प्रेम इतना , शरम से आंखें भी झुक ना पाए।तेरी कृपा में कमी नहीं है, मेरा भरोसा ही डगमगाए।तु साथी बनकर है चलने वाला, मुझे ही छाया नजर ना आए।तु साथी बनकर है चलने वाला, मुझे ही छाया नजर ना आए।

तेरी नजर में, रहेंगे पंकज, मैं जब चलूं तो तेरे कदम हो।मैं जब चलूं तो तेरे कदम हो।मैं जब चलूं तो तेरे कदम हो। भली हो चाहे बुरी हो राहें, है तेरी मर्जी जिधर चलाएंभली हो चाहे बुरी हो राहें, है तेरी मर्जी जिधर चलाएं।तेरी कृपा में कमी नहीं है, मेरा भरोसा ही डगमगाए।तु साथी बनकर है चलने वाला, मुझे ही छाया नजर ना आए।तु साथी बनकर है चलने वाला, मुझे ही छाया नजर ना आए।

Leave a comment