Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Bhole chod samadhi aa jao bhakto ke kasht Mita jao,भोले छोड़ समाधि आ जाओ भक्तों के कष्ट मिटा जाओ,shiv bhajan

भोले छोड़ समाधि आ जाओ, भक्तों के कष्ट मिटा जाओ

भोले छोड़ समाधि आ जाओ, भक्तों के कष्ट मिटा जाओ।भोले छोड़ समाधि आ जाओ, भक्तों के कष्ट मिटा जाओ।



भक्तों के कष्ट मिटाते हो दुख लेकर सुख पहुंचाते हो ।भक्तों के कष्ट मिटाते हो दुख लेकर सुख पहुंचाते हो ।मेरे भी कष्ट मिटा जाओ, भोले छोड़ समाघी आ जाओ।

मेरी बीच भंवर में नैया है, तुम बिन ना कोई खेवईया है।मेरी बीच भंवर में नैया है, तुम बिन ना कोई खेवईया है। मेरी नैया पार लगा जाओ, भोले छोड़ समाधि,जाओ।



तेरे चरणों में अर्जी लगाई है,तूने कष्टों से मुक्ति दिलाई है।तेरे चरणों में अर्जी लगाई है,तूने कष्टों से मुक्ति दिलाई है। मेरी अर्जी पर मोहर लगा जाओ, भोले छोड़ समाधि आ जाओ।

भोले छोड़ समाधि आ जाओ, भक्तों के कष्ट मिटा जाओ।भोले छोड़ समाधि आ जाओ, भक्तों के कष्ट मिटा जाओ।

Leave a comment