हारे के सहारे मेरे खाटू वाले राजा। आजा मेरे श्याम सलोने प्रीत निभाने आजा। अखियां तरसे दर्शन को दिल तुमसे मिलना चाहे। तुमरी प्रतिमा पर आकर रुक जाती है यह निगाहें। हर पल सोचू में श्याम हमारा कितना सुंदर होगा। उस अद्भुत छवि के दर्शन का दे दे एक तो मौका।हारे के सहारे मेरे खाटू वाले राजा। आजा मेरे श्याम सलोने प्रीत निभाने आजा।
सांस सांस में तुम्हें समाए और व्याकुल रहता है मन। कब होगा खाटू में आना कब होंगे तुम्हारे दर्शन। तेरे चरणों की सेवा में गुजरे यह सारा जीवन। जो भी मेरे पास है प्यारे सब कर दूं तुमको अर्पण। ना दिन गुजरे ना रतिया, आ जाओ अब सांवरिया। एक दिन मिलना है तुमसे, करनी है मन की बतियां। तुम ही एक अपना लागे और लागे सब कुछ पराया। दुनिया लगती धूप और तुम, लगते सुख की छाया।हारे के सहारे मेरे खाटू वाले राजा। आजा मेरे श्याम सलोने प्रीत निभाने आजा।
3 लोक और 14 भूवन में सारा तेरा उजाला। खाटू के आंगन में देखो बरसे अमृत धारा। जिस ने मांगा उसने पाया आया एक एक हारा। इसीलिए बाबा कहलाया हारे का सहारा। आया मैं भी इस दर पे, जाऊंगा झोली भर के। कब तक बाट निहारेंगे, कब तक धीरज हम रखें। मन की कलियां कहती है सब होंगे काम हमारे। आपकी नजरें हो जाए लग जाए नाव किनारे।हारे के सहारे मेरे खाटू वाले राजा। आजा मेरे श्याम मिजाजी प्रीत निभाने आजा।
हारे के सहारे मेरे खाटू वाले राजा। आजा मेरे श्याम सलोने प्रीत निभाने आजा। अखियां तरसे दर्शन को दिल तुमसे मिलना चाहे। तुमरी प्रतिमा पर आकर रुक जाती है यह निगाहें। हर पल सोचू में श्याम हमारा कितना सुंदर होगा। उस अद्भुत छवि के दर्शन का दे दे एक तो मौका।हारे के सहारे मेरे खाटू वाले राजा। आजा मेरे श्याम सलोने प्रीत निभाने आजा।