Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Jogan Aaj tumhari me ghanshyam ho gayi,जोगन आज तुम्हारी मैं घनश्याम हो गई,krishna bhajan

जोगन आज तुम्हारी मैं घनश्याम हो गई।

तर्ज, छुप गए सारे नजारे

जोगन आज तुम्हारी मैं घनश्याम हो गई। अब तो सांसे हमारी तेरे नाम हो गई।जोगन आज तुम्हारी मैं घनश्याम हो गई। अब तो सांसे हमारी तेरे नाम हो गई।

सुन मेरे कान्हा तुम ही को है पाना, कहे चाहे कुछ भी जमानासुन मेरे कान्हा तुम ही को है पाना, कहे चाहे कुछ भी जमाना। जिस दिन हमको तुम्हारा दर्शन होगा, उस दिन मेरा सफल जीवन होगा मेरी और तुम्हारी राम-राम हो गई।अब तो सांसे हमारी तेरे नाम हो गई।जोगन आज तुम्हारी मैं घनश्याम हो गई। अब तो सांसे हमारी तेरे नाम हो गई।

तेरा सुमिरन भजन मेरा धन होगा। पल-पल हृदय में तेरा पूजन होगा।तेरा सुमिरन भजन मेरा धन होगा। पल-पल हृदय में तेरा पूजन होगा। मेरी रंग रंगीली सुबह शाम हो गई।अब तो सांसे हमारी तेरे नाम हो गई।जोगन आज तुम्हारी मैं घनश्याम हो गई। अब तो सांसे हमारी तेरे नाम हो गई।

तूमसे यारी हुई है हमारी, कहूं सच कृष्ण मुरारीतूमसे यारी हुई है हमारी, कहूं सच कृष्ण मुरारी। अब तो तू ही हमारा सजन होगा, तेरा बंधन ही मेरा पूजन होगा तू मेरा मैं तेरी बातें आम हो गई।अब तो सांसे हमारी तेरे नाम हो गई।जोगन आज तुम्हारी मैं घनश्याम हो गई। अब तो सांसे हमारी तेरे नाम हो गई।

जोगन आज तुम्हारी मैं घनश्याम हो गई। अब तो सांसे हमारी तेरे नाम हो गई।जोगन आज तुम्हारी मैं घनश्याम हो गई। अब तो सांसे हमारी तेरे नाम हो गई।

Leave a comment