Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Kaun Disha Mein Maiya Tera yah Mandirwa,कौन दिशा में मैया तेरा यह मंदिरवा,durga bhajan

,कौन दिशा में मैया तेरा यह मंदिरवा,

कौन दिशा में मैया तेरा यह मंदिरवा।कौन दिशा में मैया तेरा यह मंदिरवा। छोटा छोटा सा मंदिर प्यारा प्यारा सा मंदिर, जरा देखन दे देखन दे।कौन दिशा में मैया तेरा यह मंदिरवा।कौन दिशा में मैया तेरा यह मंदिरवा।

मां के द्वारे एक अंधा पुकारे मां से मांगे नैन रे।मां के द्वारे एक अंधा पुकारे मां से मांगे नैन रे। नैन बिना मेरी सूनी नगरी सुना है संसार रे। अब तो तेरा ही सहारा है यह मैया,छोटा छोटा सा मंदिर प्यारा प्यारा सा मंदिर, जरा देखन दे देखन दे।कौन दिशा में मैया तेरा यह मंदिरवा।कौन दिशा में मैया तेरा यह मंदिरवा।

मां के द्वारे एक लंगड़ा पुकारे मां से मांगे पैर रे।मां के द्वारे एक लंगड़ा पुकारे मां से मांगे पैर रे। पैर बिना मेरी सूनी नगरी सुना है संसार रे। अब तो तेरा ही सहारा है यह मैया,छोटा छोटा सा मंदिर प्यारा प्यारा सा मंदिर, जरा देखन दे देखन दे।कौन दिशा में मैया तेरा यह मंदिरवा।कौन दिशा में मैया तेरा यह मंदिरवा।

मां के द्वारे एक बांझन पुकारे मां से मांगे पुत्र रे।मां के द्वारे एक बांझन पुकारे मां से मांगे पुत्र रे।पुत्र बिना मेरी सूनी नगरी सुना है संसार रे। अब तो तेरा ही सहारा है यह मैया,छोटा छोटा सा मंदिर प्यारा प्यारा सा मंदिर, जरा देखन दे देखन दे।कौन दिशा में मैया तेरा यह मंदिरवा।कौन दिशा में मैया तेरा यह मंदिरवा।

मां के द्वारे एक निर्धन पुकारे मां से मांगे धन रे।मां के द्वारे एक निर्धन पुकारे मां से मांगे धन रे।धन बिना मेरी सूनी नगरी सुना है संसार रे। अब तो तेरा ही सहारा है यह मैया,छोटा छोटा सा मंदिर प्यारा प्यारा सा मंदिर, जरा देखन दे देखन दे।कौन दिशा में मैया तेरा यह मंदिरवा।कौन दिशा में मैया तेरा यह मंदिरवा।

Leave a comment