Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Mahakal tera naam,महाकाल तेरा नाम तो कमाल कर गया,shiv bhajan

महाकाल तेरा नाम तो कमाल कर गया

बम बम बम भोले, बम बम बम भोले ,बम बम बम भोले,बम बम बम ।

महाकाल तेरा नाम तो कमाल कर गया।बम बम बम भोले, बम बम बम भोले ,बम बम बम भोले,बम बम बम । मैं तो जपते जपते ,मालामाल हो गया।बम बम बम भोले, बम बम बम भोले ,बम बम बम भोले,बम बम बम ।

जब से लागी लगन तुमसे शंकर, छूटी है मोह माया सारी दुनिया को छोड़कर बाबा मैं तेरे दर आया।जब से लागी लगन तुमसे शंकर, छूटी है मोह माया। सारी दुनिया को छोड़कर बाबा मैं तेरे दर आया।मैं तेरे दर आया। जबसे दर तेरे आया धमाल हो गया।बम बम बम भोले, बम बम बम भोले ,बम बम बम भोले,बम बम बम ।जबसे दर तेरे आया धमाल हो गया।मैं तो जपते जपते ,मालामाल हो गया।महाकाल तेरा नाम तो कमाल कर गया।बम बम बम भोले, बम बम बम भोले ,बम बम बम भोले,बम बम बम ।

मन के मंदिर में तू ही है जोगिया, तु ही है घट घट में। गम में तू ही है तू ही खुशियों में तू ही है संकट में।मन के मंदिर में तू ही है जोगिया, तु ही है घट घट में। गम में तू ही है तू ही खुशियों में तू ही है संकट में।तू ही है संकट में। मेरे जीवन में तेरा ख्याल हो गया।बम बम बम भोले, बम बम बम भोले ,बम बम बम भोले,बम बम बम ।मेरे जीवन में तेरा ख्याल हो गया।।मैं तो जपते जपते ,मालामाल हो गया।महाकाल तेरा नाम तो कमाल कर गया।बम बम बम भोले, बम बम बम भोले ,बम बम बम भोले,बम बम बम ।

महाकाल तेरा नाम तो कमाल कर गया।बम बम बम भोले, बम बम बम भोले ,बम बम बम भोले,बम बम बम । मैं तो जपते जपते ,मालामाल हो गया।बम बम बम भोले, बम बम बम भोले ,बम बम बम भोले,बम बम बम ।

Leave a comment