Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Kan Kan me om samaya hai prabhu kaisi tumhari Maya hai,कण कण में ॐ समाया है प्रभु कैसी तुम्हारी माया है,shiv bhajan

कण कण में ॐ समाया है, प्रभु कैसी तुम्हारी माया है

कण कण में ॐ समाया है, प्रभु कैसी तुम्हारी माया है।कण कण में ॐ समाया है, प्रभु कैसी तुम्हारी माया है।



कभी गणपति में ओम कभी गौरा में ओम।कभी गणपति में ओम कभी गौरा में ओम। रिद्धि सिद्धि में ओम समाया है प्रभु कैसी तुम्हारी माया है। कण कण में ॐ समाया है प्रभु कैसी तुम्हारी माया है।



कभी ब्रह्मा में ओम कभी विष्णु में ओम।कभी ब्रह्मा में ओम कभी विष्णु में ओम। कभी भोले में ओम समाया है प्रभु कैसी तुम्हारी माया है, कण कण में ॐ समाया है प्रभु कैसी तुम्हारी माया है।



कभी गंगा में ओम कभी जमुना में ओम।कभी गंगा में ओम कभी जमुना में ओम। कभी लहरों में ओम समाया है प्रभु कैसी तुम्हारी माया है, कण कण में ॐ समाया है प्रभु कैसी तुम्हारी माया है।



कभी राम में ओम कभी श्याम में ओमकभी राम में ओम कभी श्याम में ओम।हनुमत में ओम समाया है प्रभु कैसी तुम्हारी माया है, कण कण में ॐ समाया है प्रभु कैसी तुम्हारी माया है।



कभी सूरज में ओम भी चंदा में ओम।कभी सूरज में ओम भी चंदा में ओम। तारों में ओम समाया है प्रभु कैसी तुम्हारी माया है, कण कण में ॐ समाया है प्रभु कैसी तुम्हारी माया है।



कभी गीता में ओम कभी भागवत में ओम।कभी गीता में ओम कभी भागवत में ओम। कभी वेदों में ओम समाया है प्रभु कैसी तुम्हारी माया है, कण कण में ॐ समाया है प्रभु कैसी तुम्हारी माया है।

कण कण में ॐ समाया है, प्रभु कैसी तुम्हारी माया है।कण कण में ॐ समाया है, प्रभु कैसी तुम्हारी माया है।

Leave a comment