Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

He shambhu tujhse lo lagi,हे शंभू तुझसे लो लागी

हे शंभू तुझसे लो लागी

हे शंभू तुझसे लो लागी, तुझसे ही मेरा वास्ता।हे शंभू तुझसे लो लागी, तुझसे ही मेरा वास्ता। भटकता हूं इस जहां में दे दे कोई रास्ता। शंभू शंभू मेरे संभू।

शरण में तेरी आया हूं ,बिनती अपनी लाया हूं।शरण में तेरी आया हूं ,बिनती अपनी लाया हूं। जिनके नाम से जीता हूं, जीन के नाम पे मरता हूं। शंभू शंभू मेरे संभू।हे शंभू तुझसे लो लागी, तुझसे ही मेरा वास्ता।हे शंभू तुझसे लो लागी, तुझसे ही मेरा वास्ता। भटकता हूं इस जहां में दे दे कोई रास्ता। शंभू शंभू मेरे संभू।

अद्भुत हो अविनाशी हो शिव काशी के बासी हो।अद्भुत हो अविनाशी हो शिव काशी के बासी हो। हर जन्म तेरे गुण गाऊं, भक्ति तेरी करता जाऊंशंभू शंभू मेरे संभू।हे शंभू तुझसे लो लागी, तुझसे ही मेरा वास्ता।हे शंभू तुझसे लो लागी, तुझसे ही मेरा वास्ता। भटकता हूं इस जहां में दे दे कोई रास्ता। शंभू शंभू मेरे संभू।

हे शंभू तुझसे लो लागी, तुझसे ही मेरा वास्ता।हे शंभू तुझसे लो लागी, तुझसे ही मेरा वास्ता। भटकता हूं इस जहां में दे दे कोई रास्ता। शंभू शंभू मेरे संभू।

Leave a comment