Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Daal par jhula dala bhawani tere liye,डाल पर झूला डाला भवानी तेरे लिए,durga bhajan

डाल पर झूला डाला भवानी तेरे लिए।

डाल पर झूला डाला भवानी तेरे लिए। भवानी तेरे लिए, मां रानी तेरे लिए।डाल पर झूला डाला भवानी तेरे लिए।

काहे का झूला होगा, काहे की डोरी होगी।काहे का झूला होगा, काहे की डोरी होगी। काहे की पटली होगी, भवानी तेरे लिए। डाल पर झूला डाला भवानी तेरे लिए।

फूलों का झूला होगा, रेशम की डोरी होगी।फूलों का झूला होगा, रेशम की डोरी होगी। चंदन की पटली होगी, भवानी तेरे लिए। डाल पर झूला डाला भवानी तेरे लिए।

कौन झुलाती होंगी, कौन झुलाता होगा।कौन झुलाती होंगी, कौन झुलाता होगा। कौन झंकोरा देगा, भवानी तेरे लिए। डाल पर झूला डाला भवानी तेरे लिए।

सखियां झुलाती होंगी, लांगुर झुलाता होगा।सखियां झुलाती होंगी, लांगुर झुलाता होगा। हनुमत झंकरा देगा, भवानी तेरे लिए। डाल पर झूला डाला भवानी तेरे लिए।

कोयल की कूंक होगी, पपिहे की पीप होगी।कोयल की कूंक होगी, पपिहे की पीप होगी। मोर भी नाचता होगा, भवानी तेरे लिए। डाल पर झूला डाला भवानी तेरे लिए।

भक्त तो आते होंगे, भेंट तो गाते होंगे।भक्त तो आते होंगे, भेंट तो गाते होंगे। भोग भी लगता होगा भवानी तेरे लिए।डाल पर झूला डाला भवानी तेरे लिए।

    Leave a comment