Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

umapati kailashi avinashi Shiv Shankar bhole,उमापति कैलाशी अविनाशी शिव शंकर भोले,shiv bhajan

उमापति कैलाशी अविनाशी शिव शंकर भोले

उमापति कैलाशी अविनाशी शिव शंकर भोले।उमापति कैलाशी अविनाशी शिव शंकर भोले। भूत गण गाते हैं गाते हैं मस्ती में डोले। माथे चंदा गले भुजंगा गंगा धारी है। मेरे भोले बाबा की महिमा न्यारी है। मेरे भोले बाबा की हर लीला न्यारी है।

सारी शक्ति की रक्षा करते हैं, भूत गण देव बिछड़ते हैं भक्तों की झोली पल में भरते हैं। इनकी कृपा से कारज सरते हैं। सबको मनचाहा वर यह देते हैं। पापियों को भी अपना लेते हैं। अपने भक्तों के यह चहेते हैं। सबकी नैया को भव से खेते हैं। कैलाश के ऊपर आसान लाया नंदी सवारी है।मेरे भोले बाबा की महिमा न्यारी है। मेरे भोले बाबा की हर लीला न्यारी है।

ओम नमः शिवाय बोलो ओम नमः शिवाय। ओम नमः शिवाय बोलो ओम नमः शिवाय।

शरण में जो भी इनके आता है। मन की मुरादे पल में पाता है। भोले सा दूजा ना कोई दाता है। अपने भक्तों पे प्यार लुटाता है। जिसने भी इनका नाम पुकारा है। भोले बाबा ने दिया सहारा है दर पर जो भी चलकर के यहां आया है। उनको भवसागर पार लगाया है। भक्तों की बिगड़ी किस्मत को पल में सवारे है।मेरे भोले बाबा की महिमा न्यारी है। मेरे भोले बाबा की हर लीला न्यारी है।

इनके जो भी नाम गाएगा, मौज तो जीवन भर उडाएगा जहां पर याद करे भोले को, खड़ा तेरे सामने पाएगा समय बेकार ना गवाना है ,तुझे दरबार इनके आना है। चले ना जोर कोई बहाना है। भजन भोले के प्रवेश गाना है संजय जांगिड़ करते इनकी सेवादारी है।मेरे भोले बाबा की महिमा न्यारी है। मेरे भोले बाबा की हर लीला न्यारी है।

उमापति कैलाशी अविनाशी शिव शंकर भोले।उमापति कैलाशी अविनाशी शिव शंकर भोले। भूत गण गाते हैं गाते हैं मस्ती में डोले। माथे चंदा गले भुजंगा गंगा धारी है। मेरे भोले बाबा की महिमा न्यारी है। मेरे भोले बाबा की हर लीला न्यारी है।

Leave a comment