सुनता मेरी तू हमेशा कैलाशपति। चरणों में रख ले, मुझको सदा कैलाशपति। नंदी सवारी तेरी, सूरत बड़ी प्यारी तेरी। गौरी मैया साथ में विराजे भोलेनाथ। केदार बुला ले भोले नाथ मेरे नाथ, तुमको देखने को जिया यह तरसे भोलेनाथ।केदार बुला ले भोले नाथ मेरे नाथ, तुमको देखने को जिया यह तरसे भोलेनाथ।
मिलता सुकून जो आपके दर्शन से, वह ना मिलता कहीं। मुझको बनाकर दा सपना भोले, चरणों में रख लो यही।मिलता सुकून जो आपके दर्शन से, वह ना मिलता कहीं। मुझको बनाकर दा सपना भोले, चरणों में रख लो यही। गले में नाग बिराजे, डम डम डम डमरू बाजे। माथे पर चंदन हाथ में त्रिशूल साजे। हाथ पकड़ा है तो अब ना छोड़ना भोले मेरा हाथ।केदार बुला ले भोले नाथ मेरे नाथ, तुमको देखने को जिया यह तरसे भोलेनाथ।केदार बुला ले भोले नाथ मेरे नाथ, तुमको देखने को जिया यह तरसे भोलेनाथ।
विषधारी हो तुम बाबा तीन लोक के तुम राजा। अब ना छूटेगा मोसे संग तेरे जो प्रेम लागा।विषधारी हो तुम बाबा तीन लोक के तुम राजा। अब ना छूटेगा मोसे संग तेरे जो प्रेम लागा।
भोलेनाथ अगर आप मेरे साथ खड़े हो ना, तो पूरी दुनिया मेरे खिलाफ हो जाए कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
प्यार से रख देना भोले सर पर हाथ।केदार बुला ले भोले नाथ मेरे नाथ, तुमको देखने को जिया यह तरसे भोलेनाथ।केदार बुला ले भोले नाथ मेरे नाथ, तुमको देखने को जिया यह तरसे भोलेनाथ।