Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Jee Raha Hu Kripa Pe Teri saanwre ,तू हैं मेरा मैं तेरा ही हूं सांवरे जी रहा हूं कृपा पे तेरी सांवरे,krishna bhajan

तू हैं मेरा मैं तेरा ही हूं सांवरे,
जी रहा हूं कृपा पे तेरी सांवरे,



तू हैं मेरा मैं तेरा ही हूं सांवरे,
जी रहा हूं कृपा पे तेरी सांवरे,
मिल गई हर खुशी,
मिट गए सारे गम,
बात बिगड़ी बनाई मेरी सांवरे,
तू है मेरा मैं तेरा ही हूं सांवरे,
जी रहा हूं कृपा पे तेरी सांवरे।



दो जहा का तू मालिक दयावान हैं,
अपने भक्तो पे तू तो मेहरबान हैं,
तू ही साहिल तू ही कश्ती मेरी सांवरे,
जी रहा हूं कृपा पे मेरे सांवरे,
तू हैं मेरा मैं तेरा ही हूं सावरे,
जी रहा हूं कृपा पे तेरी सांवरे।



नंदलाल गोपाल दया कर दे,
रख चाकर अपने घर मुझे,
धन दौलत की चाह नहीं,
प्रभु दे दो अपना प्यार मुझे,
तेरे प्यार में इतना खो जाऊ,
पागल समझे संसार मुझे,
जब दिल अपने में झाँकू मैं,
हो जाए तेरा दीदार मुझे।



तुमसे मिलने की चाहत,
इस दिल में लगी,
बताओ की परदे में,
कब तक छिपोगे,
पर्दा हटाना पड़ेगा,
मुबारक रहे,
तुमको मेरी महोब्बत,
तुम्हे सामने मेरे आना पड़ेगा,
मुझे गम नहीं,
अपनी बर्बादियों का।



मिटाना हैं तो शौक से तू मिटा दे,
मिटने से पहले मगर सोच लेना,
मिटाकर तुम्हीं को बनाना पड़ेगा,
तुमसे मिलने की चाहत,
इस दिल में जगी,
प्यास दर्शन की मेरे,
इस मन में लगी,
मान लो अब तो मेरी,
अर्जी मेरी सांवरे,
जी रहा हूं कृपा पे तेरी सांवरे।।

तू हैं मेरा मैं तेरा ही हूं सांवरे,
जी रहा हूं कृपा पे तेरी सांवरे,
मिल गई हर खुशी,
मिट गए सारे गम,
बात बिगड़ी बनाई मेरी सांवरे,
तू है मेरा मैं तेरा ही हूं सांवरे,
जी रहा हूं कृपा पे तेरी सांवरे।

Leave a comment