Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Deewana Bhole Maine Tere Naam Ka,दीवाना भोले मैं तेरे नाम का,shiv bhajan

दीवाना भोले मैं तेरे नाम का।

दीवाना भोले मैं तेरे नाम का। एक बार बुला ले, मुझे दरबार बुला लेएक बार बुला ले, मुझे दरबार बुला ले।एक बार बुला ले, मुझे दरबार बुला ले। रश्ता ना जानू मैं तेरे धाम का,एक बार बुला ले, मुझे दरबार बुला ले।एक बार बुला ले, मुझे दरबार बुला ले।एक बार बुला ले, मुझे दरबार बुला ले।

सारी दुनिया में तेरी चर्चा भारी। झोली भरता है भोला भंडारीसारी दुनिया में तेरी चर्चा भारी। झोली भरता है भोला भंडारी। तुझको पता है बाबा मेरे हाल का।एक बार बुला ले, मुझे दरबार बुला ले।एक बार बुला ले, मुझे दरबार बुला ले।

कहता है जमाना मैं पागल तेरा। मैं जग से हारा तू साथी मेरा।कहता है जमाना मैं पागल तेरा। मैं जग से हारा तू साथी मेरा। करता हूं व्रत में तो सोमवार का।एक बार बुला ले, मुझे दरबार बुला ले।एक बार बुला ले, मुझे दरबार बुला ले।

सौरभ मधुकर की छोटी सी अर्जी। मानो ना मानो बाबा तेरी मर्जी।सौरभ मधुकर की छोटी सी अर्जी। मानो ना मानो बाबा तेरी मर्जी। भूखा हूं बस मैं तो तेरे प्यार का।एक बार बुला ले, मुझे दरबार बुला ले।एक बार बुला ले, मुझे दरबार बुला ले।

दीवाना भोले मैं तेरे नाम का। एक बार बुला ले, मुझे दरबार बुला ले।एक बार बुला ले, मुझे दरबार बुला ले।एक बार बुला ले, मुझे दरबार बुला ले। रश्ता ना जानू मैं तेरे धाम का,एक बार बुला ले, मुझे दरबार बुला ले।एक बार बुला ले, मुझे दरबार बुला ले।एक बार बुला ले, मुझे दरबार बुला ले।

Leave a comment