Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Damru baje din raat bhole tere mandir me,डमरु बजे दिन-रात भोले तेरे मंदिर में,shiv bhajan

डमरु बजे दिन-रात भोले तेरे मंदिर में।

डम डम डमरू बाज रहा भोले का डमरू बाज रहा।

डमरु बजे दिन-रात भोले तेरे मंदिर में।मंदिर में भोले मंदिर में।डमरु बजे दिन-रात भोले तेरे मंदिर में।

भोले तेरे मंदिर में कान्हा जी आए। कान्हा जी आए संग राधा जी को लाये।भोले तेरे मंदिर में कान्हा जी आए। कान्हा जी आए संग राधा जी को लाये। बंसी बजे दिन-रात भोले तेरे मंदिर में।डमरु बजे दिन-रात भोले तेरे मंदिर में।डमरु बजे दिन-रात भोले तेरे मंदिर में।

भोले तेरे मंदिर में ब्रह्मा जी आए। ब्रह्मा जी आए संग में ब्रह्माणी को लाए।भोले तेरे मंदिर में ब्रह्मा जी आए। ब्रह्मा जी आए संग में ब्रह्माणी को लाए। वेद पड़े दिन-रात भोले तेरे मंदिर में।डमरु बजे दिन-रात भोले तेरे मंदिर में।डमरु बजे दिन-रात भोले तेरे मंदिर में।

भोले तेरे मंदिर में विष्णु जी आए। विष्णु जी आए संग में लक्ष्मी जी को लाये।भोले तेरे मंदिर में विष्णु जी आए। विष्णु जी आए संग में लक्ष्मी जी को लाये। चक्र चले दिन-रात भोले तेरे मंदिर में।डमरु बजे दिन-रात भोले तेरे मंदिर में।डमरु बजे दिन-रात भोले तेरे मंदिर में।

भोले तेरे मंदिर में गणपति जी आए। गणपति जी आये संग में रिद्धि सिद्धि लाए।भोले तेरे मंदिर में गणपति जी आए। गणपति जी आये संग में रिद्धि सिद्धि लाए। लड्डू बटे दिन रात भोले तेरे मंदिर में।डमरु बजे दिन-रात भोले तेरे मंदिर में।डमरु बजे दिन-रात भोले तेरे मंदिर में।

भोले तेरे मंदिर में भक्त भी आए। भक्त भी आए ढोल मजीरा भि लाये।भोले तेरे मंदिर में भक्त भी आए। भक्त भी आए ढोल मजीरा भि लाये। भजन सुने दिन-रात भोले तेरे मंदिर में।डमरु बजे दिन-रात भोले तेरे मंदिर में।डमरु बजे दिन-रात भोले तेरे मंदिर में।

Leave a comment