शिव शंकर की आयी है बारात,
चलो सखी दर्शन करे ,
भोले बाबा की आयी है,
बारात चलो सखी दर्शन करे ।
ब्रह्मा आये विष्णु आये।ब्रह्मा आये विष्णु आये।
सब ऋषि मुनि आये है साथ ,
चलो सखी दर्शन करे ।शिव शंकर की आयी है बारात,चलो सखी दर्शन करे ,
भोले बाबा की आयी है,
बारात चलो सखी दर्शन करे ।
बाजे बाजे डमरू बाजे।बाजे बाजे डमरू बाजे।
बाजत थाल गमात ,चलो सखी दर्शन करे ।शिव शंकर की आयी है बारात,
चलो सखी दर्शन करे ,
भोले बाबा की आयी है,
बारात चलो सखी दर्शन करे ।
श्रृंगी नाचे भ्रंगी नाचे।श्रृंगी नाचे भ्रंगी नाचे।
नाचत सबहि बरात ,चलो सखी दर्शन करे।शिव शंकर की आयी है बारात,
चलो सखी दर्शन करे ,
भोले बाबा की आयी है,
बारात चलो सखी दर्शन करे ।