Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Me tera ho Raha hu tujhe pyar karte karte,मैं तेरा हो रहा हूं तुझे प्यार करते करते,shyam bhajan

मैं तेरा हो रहा हूं तुझे प्यार करते करते।

मैं तेरा हो रहा हूं तुझे प्यार करते करते। तेरी और बढ़ रहा हूं तेरा नाम लेते लेते।मैं तेरा हो रहा हूं तुझे प्यार करते करते। तेरी और बढ़ रहा हूं तेरा नाम लेते लेते।मैं तेरा हो रहा हूं तुझे प्यार करते करते।

है तू आसपास मेरे महसूस कर रहा हूं। डर है ना फिकर है बेखौफ चल रहा हूं।है तू आसपास मेरे महसूस कर रहा हूं। डर है ना फिकर है बेखौफ चल रहा हूं। अब रोके ना रुकेंगे यह कदम चलते चलते।मैं तेरा हो रहा हूं तुझे प्यार करते करते।मैं तेरा हो रहा हूं तुझे प्यार करते करते। तेरी और बढ़ रहा हूं तेरा नाम लेते लेते।

शिकवा नहीं किसी से ना किसी से अब गिला है। खुश हूं तेरी पनाह में तेरा साथ जो मिला है।शिकवा नहीं किसी से ना किसी से अब गिला है। खुश हूं तेरी पनाह में तेरा साथ जो मिला है। जीवन गुजर रहा है यूं ही साथ हंसते हंसते।मैं तेरा हो रहा हूं तुझे प्यार करते करते।मैं तेरा हो रहा हूं तुझे प्यार करते करते। तेरी और बढ़ रहा हूं तेरा नाम लेते लेते।

पुतला हूं गलतियों का नाराज तुम ना होना। विश्वास हो रहा है तेरी मौजूदगी का होना।पुतला हूं गलतियों का नाराज तुम ना होना। विश्वास हो रहा है तेरी मौजूदगी का होना। लगे तुमसे मिल रहा हूं इन भावों को गाते गाते।मैं तेरा हो रहा हूं तुझे प्यार करते करते।मैं तेरा हो रहा हूं तुझे प्यार करते करते। तेरी और बढ़ रहा हूं तेरा नाम लेते लेते।

मैं तेरा हो रहा हूं तुझे प्यार करते करते। तेरी और बढ़ रहा हूं तेरा नाम लेते लेते।मैं तेरा हो रहा हूं तुझे प्यार करते करते। तेरी और बढ़ रहा हूं तेरा नाम लेते लेते।मैं तेरा हो रहा हूं तुझे प्यार करते करते।

Leave a comment