Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Hai Gajab Shyam Tera Khatu Nagar,है गजब श्याम तेरा खाटू नगर आई तू ही नजर है देखूं जिधर,shyam bhajan

है गजब श्याम तेरा खाटू नगर। आई तू ही नजर है देखूं जिधर

जय हो बाबा श्याम तेरी जय हो बाबा श्याम। जय हो बाबा श्याम तेरी जय हो बाबा श्याम।जय हो बाबा श्याम तेरी जय हो बाबा श्याम। जय हो बाबा श्याम तेरी जय हो बाबा श्याम।

है गजब श्याम तेरा खाटू नगर। आई तू ही नजर है देखूं जिधर।है गजब श्याम तेरा खाटू नगर। आई तू ही नजर है देखूं जिधर। दर सोना मनमोना हर कोना ये ही ना।जय हो बाबा श्याम तेरी जय हो बाबा श्याम। जय हो बाबा श्याम तेरी जय हो बाबा श्याम।

इस खाटू की पावन धरा पर हुकुम चले मेरे श्याम का।मेरे श्याम का।मेरे श्याम का। बैठा है दरबार लगाकर क्या कहना इनकी शान का। इनकी शान  का इनकी शान का। हे सांवली सूरत मतवाली, घुंघराले बाल छवि है न्यारी।नैन कजरारे,लगे प्यारे, तीर मारे मुस्कान।जय हो बाबा श्याम तेरी जय हो बाबा श्याम। जय हो बाबा श्याम तेरी जय हो बाबा श्याम।

रतन जड़ित सिंहासन पर बैठे श्याम लखदातार है, जी मेरा श्याम लखदातार है केसर तिलक केसरिया बागा अनुपम यह सिंगार है, तेरा अनुपम यह सिंगार है। यह लीले का असवार है, मेरा श्याम बड़ा दातार हैयह लीले का असवार है, मेरा श्याम बड़ा दातार है। शीश का दानी है वरदानी है यह कृपा निधान।जय हो बाबा श्याम तेरी जय हो बाबा श्याम। जय हो बाबा श्याम तेरी जय हो बाबा श्याम।

इस कलयुग में देव निराला खाटू वाला श्याम है, जी मेरा खाटू वाला श्याहै। पल भर में यह झोली भरता देव बड़ा दयावान है, जी मेरा देव बड़ा दयावान है। हे ऊपकार श्याम के अपार है ,बाबा श्याम बड़ा करतार है। ऊपकार श्याम के अपार है ,बाबा श्याम बड़ा करतार है। सुनले लखा, बन जा दखा करता जा तू गुणगान।जय हो बाबा श्याम तेरी जय हो बाबा श्याम। जय हो बाबा श्याम तेरी जय हो बाबा श्याम।

है गजब श्याम तेरा खाटू नगर। आई तू ही नजर है देखूं जिधर।है गजब श्याम तेरा खाटू नगर। आई तू ही नजर है देखूं जिधर। दर सोना मनमोना हर कोना ये ही ना।जय हो बाबा श्याम तेरी जय हो बाबा श्याम। जय हो बाबा श्याम तेरी जय हो बाबा श्याम।

Leave a comment