एक लम्हा सौ सवाल, सौ में बस शिव का खयाल। जय जय महाकाल, जय जय महाकाल, जय जय महाकाल, जय जय महाकाल।
कैसे कह दूं भक्ति बेअसर हो गई। जब भी रोया शिव को मेरी खबर हो गई। जब लागी लत मुझको शिव के नाम की। आज से दुनिया भी विफल हो गई।
इतना ही मैं बनूं खास, शिव का हीं में बनू दास।एक लम्हा सौ सवाल, सौ में बस शिव का खयाल।एक लम्हा सौ सवाल, सौ में बस शिव का खयाल।जय जय महाकाल, जय जय महाकाल, जय जय महाकाल, जय जय महाकाल।
भाग्य से कोई कह दो मेरे अकेला नहीं मैं। वरदान शिव का मेरे हमेशा संग है। क्या खोया क्या पाया मैं तो इस जग में। हर समय ही कटे दिन यह शिव नाम से।
इतना ही मैं करूं आस, शिव सदा हो मेरे पास।एक लम्हा सौ सवाल, सौ में बस शिव का खयाल।जय जय महाकाल, जय जय महाकाल, जय जय महाकाल, जय जय महाकाल।
जय जय महाकाल, जय जय महाकाल, जय जय महाकाल, जय जय महाकाल।जय जय महाकाल, जय जय महाकाल, जय जय महाकाल, जय जय महाकाल।