तेरा नाम तेरा नाम आये मेरे काम,
तेरा नाम तेरा नाम आये मेरे काम।
मैं तो भोले बाबा का,दिल से ग़ुलाम हो गया,
मैं तो भोले बाबा का,दिल से ग़ुलाम हो गया,
इनकी कृपा से भक्तो,दुनिया में नाम हो गया,
मैं तो भोले बाबा कि,दिल से ग़ुलाम हो गया,
मैं तो भोले बाबा का,दिल से ग़ुलाम हो गया।
हा सच्चे सरकार है भोले,हा सच्चे सरकार है भोले,महाकाल सरकार है भोले,महाकाल सरकार है भोले,ख़ाली झोली भरते है,
सबपे कृपा वो करते है,ख़ाली झोली भरते है,
सबपे कृपा वो करते है,दिल से पुकारा जिसने,
पूरा उसका काम हो गया,मैं तो भोले बाबा का,
दिल से ग़ुलाम हो गया।
ऐ मेरे महाकाल सारी दुनिया में,बड़ा है मुक़ाम आपका,और सर के बल चलके,
आया है ग़ुलाम आपका,और हम सबपे,
कृपा करते हो भोले,इसीलिए दुनिया में,
सबसे बड़ा है नाम आपका।
तेरा नाम तेरा नाम आये मेरे काम,
तेरा नाम तेरा नाम आये मेरे काम।
उज्जैन नगरीय प्यारी है,उज्जैन नगरीय प्यारी है,
इस दुनिया से निराली है,इस दुनिया से निराली है,मैं भी दर पर आऊँगा,अबके मेरी बारी है,
मैं भी दर पर आऊँगा,अबके मेरी बारी है,
अब तो सफ़र का मेरे,पूरा इंतज़ाम हो गया,
मैं तो भोले बाबा का,दिल से ग़ुलाम हो गया,
मैं तो भोले बाबा का,दिल से ग़ुलाम हो गया,
दिल से ग़ुलाम हो गया,दिल से ग़ुलाम हो गया,
दिल से ग़ुलाम हो गया।।
मैं तो भोले बाबा का,दिल से ग़ुलाम हो गया,
मैं तो भोले बाबा का,दिल से ग़ुलाम हो गया,
इनकी कृपा से भक्तो,दुनिया में नाम हो गया,
मैं तो भोले बाबा कि,दिल से ग़ुलाम हो गया,
मैं तो भोले बाबा का,दिल से ग़ुलाम हो गया।