Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Me to sawan me phool bichaungi jab gora mere Ghar aayegi,मैं तो सावन में फूल बिछाऊंगी जब गौरा मेरे घर आएगी,shiv bhajan

मैं तो सावन में फूल बिछाऊंगी जब गौरा मेरे घर आएगी।

मैं तो सावन में फूल बिछाऊंगी जब गौरा मेरे घर आएगी।मैं तो सावन में फूल बिछाऊंगी जब गौरा मेरे घर आएगी।

गंगा जमुना से जल भर लाई। गंगा जमुना से जल भर लाई। चौकी में बैठा नहलाऊंगी जब गोरा मेरे घर आएगी।चौकी में बैठा नहलाऊंगी जब गोरा मेरे घर आएगी।मैं तो सावन में फूल बिछाऊंगी जब गौरा मेरे घर आएगी।मैं तो सावन में फूल बिछाऊंगी जब गौरा मेरे घर आएगी।

घीस घीस चंदन भरली कटोरी।घीस घीस चंदन भरली कटोरी। मैं तो चंदन तिलक लगाऊंगी, जब गोरा मेरे घर आएगी।मैं तो चंदन तिलक लगाऊंगी, जब गोरा मेरे घर आएगी।मैं तो सावन में फूल बिछाऊंगी जब गौरा मेरे घर आएगी।मैं तो सावन में फूल बिछाऊंगी जब गौरा मेरे घर आएगी।

हाथों में सिंगार की थाली सजाई। जब गौरा मेरे घर आई।हाथों में सिंगार की थाली सजाई। जब गौरा मेरे घर आई। मैं तो चुनरी उनको उड़ऊंगी जब गौरा मेरे घर आएगी।मैं तो सावन में फूल बिछाऊंगी जब गौरा मेरे घर आएगी।मैं तो सावन में फूल बिछाऊंगी जब गौरा मेरे घर आएगी।

भोर भई चिड़िया चहचाई।भोर भई चिड़िया चहचाई। गोरा रानी मेरे घर आई। मैं तो नीत उठ दर्शन पाऊंगी जब गौरा मेरे घर आएगी। तो सावन में फूल बिछाऊंगी जब गौरा मेरे घर आएगी।मैं तो सावन में फूल बिछाऊंगी जब गौरा मेरे घर आएगी।

Leave a comment