कैलाश के भोले बाबा ब्याह के लाए पार्वती।कैलाश के भोले बाबा ब्याह के लाए पार्वती।
गोरा जी ने हंसकर पूछा जटा में तेरे क्या है जी।गोरा जी ने हंसकर पूछा जटा में तेरे क्या है जी। जटा में मेरे बह रही गंगा खूब नहा लो पार्वती।कैलाश के भोले बाबा ब्याह के लाए पार्वती।
गोरा जी ने हंसकर पूछा सिर पर तेरे क्या है जी।गोरा जी ने हंसकर पूछा सिर पर तेरे क्या है जी। सिर पर मेरे चंद्र विराजे दर्शन कर लो पार्वती।कैलाश के भोले बाबा ब्याह के लाए पार्वती।
गोरा जी ने हंसकर पूछा गले में तेरे क्या है जी।गोरा जी ने हंसकर पूछा गले में तेरे क्या है जी। गले में मेरे कंठी माला खूब जपो तुम पार्वती।कैलाश के भोले बाबा ब्याह के लाए पार्वती।
गोरा जी ने हंसकर पूछा हाथ में तेरे क्या है जी।गोरा जी ने हंसकर पूछा हाथ में तेरे क्या है जी।
हाथ में मेरे डमरू बजता खूब बजा लो पार्वती।कैलाश के भोले बाबा ब्याह के लाए पार्वती।
गोरा जी ने हंसकर पूछा गोद में तेरे क्या है जी।गोरा जी ने हंसकर पूछा गोद में तेरे क्या है जी। गोद में मेरे गणपति लाला खूब खिलाओ पार्वती।कैलाश के भोले बाबा ब्याह के लाए पार्वती।
गोरा जी ने हंसकर पूछा संग में तेरे क्या है जी।गोरा जी ने हंसकर पूछा संग में तेरे क्या है जी। संग में मेरे नंदी बाबा खूब घूम लो पार्वती।कैलाश के भोले बाबा ब्याह के लाए पार्वती।