Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Tere Vrindavan Aakar sari duniya bhul jate hai,तेरे वृन्दावन आकर सारी दुनिया भूल जाते है,krishna bhajan

तेरे वृन्दावन आकर सारी दुनिया भूल जाते है

तर्ज,ये आंखे देखकर हम सारी दुनियां

कान्हा तेरी मुरली की धुन मुझको ऐसे सुनाई दे
कान्हा तेरी मुरली की धुन मुझको ऐसे सुनाई दे
चारों तरफ गिरिवर की छैया
चारों तरफ गिरिवर की छैया
नख पे धरा दिखाई दे,
कान्हा तेरी मुरली की धुन मुझको ऐसे सुनाई दे
कान्हा तेरी मुरली की धुन मुझको ऐसे सुनाई दे।



तेरे वृन्दावन आकर सारी दुनिया भूल जाते है
तेरे वृन्दावन आकर सारी दुनिया भूल जाते है
लगे यमुना के तट पर,लगे यमुना के तट पर
लगे यमुना के तट पर कदम के झूले झूल जाते हैं ।तेरे वृन्दावन आकर सारी दुनिया भूल जाते है।



गिरिवर जी की करी परिक्रमा आ गई राधे कुंड की सीमा,हमने राधे श्याम के दर्शन पाये।
गिरिवर जी की करी परिक्रमा आ गई राधे कुंड की सीमा,हमने राधे श्याम के दर्शन पाये।
माखन गोकुल की गैया का हाथ लगे यशुमति मैया का,रमण रेती में लॉट पॉट हो जाये।
रमण रेती में लॉट पॉट हो जाये।
तेरे बरसाना आकर सारी दुनिया भूल जाते है,
तेरे बरसाना आकर सारी दुनिया भूल जाते है।
सांस लेके निधिवन में सांस लेना भूल जाते, भूल जाते है।तेरे वृन्दावन आकर सारी दुनिया भूल जाते है।तेरे वृन्दावन आकर सारी दुनिया भूल जाते है।



मथुरा जी में स्वर्ग खिला है जिसमे श्याम को जन्म मिला है।उस पर शीश लगाकर आनंद पाऊँ।मथुरा जी में स्वर्ग खिला है जिसमे श्याम को जन्म मिला है,उस पर शीश लगाकर आनंद पाऊँ।आनंद की नगरी है तेरी, छोटू संग चित ले गई मेरी,बार बार तेरे दर पर खींचा आऊ।
बार बार तेरे दर पर खींचा आऊ।
प्रेम मंदिर में आकर सारी दुनिया भूल जाते है
प्रेम मंदिर में आकर सारी दुनिया भूल जाते है।
बड़ी किस्मत है तेरे चरण की कान्हा धूल पाते ,धूल पाते है।
तेरे चरणों में आकर सारी दुनिया भूल जाते है
तेरे वृन्दावन आकर सारी दुनिया भूल जाते है।

Leave a comment