मैया जी तूने जीवन मेरो सँवारा ।मानूँ एहसान तुम्हारा।मैया जी तूने जीवन मेरो सँवारा ।मानूँ एहसान तुम्हारा।
भटक गई थी मैं जीवन में पाप भरे थे कितने। मन में मैया जी तूने पापों से मुझको ऊबारा ।मानूँ एहसान तुम्हारा।मैया जी तूने जीवन मेरो सँवारा ।मानूँ एहसान तुम्हारा।
धन दौलत तो बहुत कमाई, तेरे दर पे मैया कभी ना आई ।मैया जी अब दर पे करूँ गुजारा ।मानूँ एहसान तुम्हारा।मैया जी तूने जीवन मेरो सँवारा ।मानूँ एहसान तुम्हारा।
काम क्रोध मध लोभ सताते।
तेरे द्वारे से मुझे हटाते। मैया जी अब पकड़ी दामन तुम्हारा।मानूँ एहसान तुम्हारा।मैया जी तूने जीवन मेरो सँवारा ।मानूँ एहसान तुम्हारा।
सत सत बार नमन माँ तुमको। चरणों में माँ रख लो हमको। मैया जी मैनें तन मन धन तोपै वारा ।मानूँ एहसान तुम्हारा।मैया जी तूने जीवन मेरो सँवारा ।मानूँ एहसान तुम्हारा।