Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Bholenath Se Nirala gorinath se nirala Koi Aur Nahi,भोले नाथ से निराला गौरीनाथ से निरालाकोई और नहीं,shiv bhajan

भोले नाथ से निराला
गौरीनाथ से निराला
कोई और नहीं।

भोले नाथ से निराला
गौरीनाथ से निराला
कोई और नहीं।
कोई और नहीं,कोई और नहीं।



भोला नाथ से निराला
गौरीनाथ से निराला
कोई और नहीं।
ऐसा बिगड़ी बनाने वाला
कोई और नहीं॥



उन का डमरू डम डम बोले
अगम निगम के भेद खोले।
ऐसा डमरू बजाने वाला
कोई और नहीं॥भोले नाथ से निराला
गौरीनाथ से निराला
कोई और नहीं।



काया जब जब करवट बदले
पाप चमकते अगले पिछले।
अब तो मुझे बचाने वाला
कोई और नहीं॥
भोले नाथ से निराला
गौरीनाथ से निराला
कोई और नहीं।



तुमने जग का कष्ट मिटाया
मुझ को स्वामी क्यों बिसराया।
ऐसा भक्तो का रखवाला‌
कोई और नहीं॥
भोले नाथ से निराला
गौरीनाथ से निराला
कोई और नहीं।



भोला नाथ से निराला
गौरीनाथ से निराला
कोई और नहीं।
कोई और नहींकोई और नहीं।

Leave a comment