Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Kaal bhi uska kya kare Jo bhakt ho baba tera, काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो बाबा तेरा,shiv bhajan

काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो बाबा तेरा,

क्रिया चले ना तंत्र चले ना  रहे दुखों का डेरा। काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो बाबा तेरा।क्रिया चले ना तंत्र चले ना  रहे दुखों का डेरा। काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो बाबा तेरा। तू है मेरा मैं हूं तेरा। तू है मेरा मैं हूं तेरा।

हमें टेंशन है किस बात की जब कृपा भोलेनाथ की। रहे घमंड किस बात का जब साथ भोलेनाथ का। चिंता ना कोई भय हो महादेव तुम्हारी जय हो। करते रहे सब भक्ति तेरी भला हो सब तेरे लाल का। काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का।काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो बाबा तेरा।तू है मेरा मैं हूं तेरा। तू है मेरा मैं हूं तेरा।

ना कोई मैसेज ना कोई कॉल, अपने तो बस बाबा महाकाल ना कोई बीए ना कोई सीए, अपने तो बस तेरी भक्ति में जिए आलकी की पालकी जय बोलो महाकाल की। साथ रहे जो तेरा डर ना माया और जंजाल का।काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का।काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो बाबा तेरा।तू है मेरा मैं हूं तेरा। तू है मेरा मैं हूं तेरा।जो भक्त हो बाबा तेरा।जो भक्त हो बाबा तेरा।

शिव से नाता जोड़ लो बाकी शिवपर छोड़ दो। शिव ही सच्चा संगी है बाकी रिश्ता तोड़ दो। तुम संग तो रख सारा संग तुझ बिन मैं तो अकेला हूं। क्या लेना इस दुनिया से महादेव तेरा चेला हूं।क्या लेना इस दुनिया से महादेव तेरा चेला हूं।

Leave a comment