कामना हृदय की सुना के देख ले,
दुःख भंजन कष्ट हरेगे, गुण गा के देख ले,
जीवन भर ख़ुशियाँ देंगे, शरण आके देख ले,
दुःख भंजन कष्ट हरेगे, गुण गा देख ले।
बल बुधि विधा का, भंडार मिलेगा,
जीवन मैं हर पल सुख का, संसार मिलेगा,
निज़ सारे भक्तों का प्यारा हनुमान,
जाने इन बातों को दुनिया जहान,
चरणों में सिर यह, झुका के देख ले,
दुःख भंजन कष्ट हरेगे, गुण गा के देख ले,
कामना हृदय की सुना के देख ले,
दुःख भंजन कष्ट हरेगे, गुण गा के देख ले,
संकट से दूर करे, दिन दुखियों का संगी,
है महावीर विक्रम, बलधारी बजरंगी ,
करता जो वन्दन पवन पुत्र का, होता है जीवन सफल उसका
भक्ति मै आत्मा रामा के देख ले
दुःख भंजन कष्ट हरेगे, गुण गा देख ले।
कामना हृदय की सुना के देख ले,
दुःख भंजन कष्ट हरेगे, गुण गा के देख ले,