Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Apni To Jaise Taise bhang dhatura khake,अपनी तो जैसे तैसे भांग धतूरा खा के ,shiv bhajan

अपनी तो जैसे तैसे भांग धतूरा खा के

अपनी तो जैसे तैसे,भांग धतूरा खा के,
कट जायेगी,आपका क्या होगा,हो गौरा रानी,
आपका क्या होगा।



आपके मांग का टीका, है बड़ा ही कीमती।आपके मांग का टीका, है बड़ा ही कीमती,
मेरे तो सर पे जुड़ा,जुड़े में बह रही गंगा ,
आपका क्या होगा,हो गौरा रानी आपका क्या होगा।



आपके गले का हरवा, है बड़ा ही कीमतीआपके गले का हरवा, है बड़ा ही कीमती,
मेरे तो गले नाग है,बिच्छू है और ततैया,
आपका क्या होगा,
हो गौरा रानी आपका क्या होगा।



आपके हाथों का चूड़ा, है बड़ा ही कीमती।आपके हाथों का चूड़ा, है बड़ा ही कीमती,
मेरे तो हाथ कमंडल,
दूजे में डमरू डुम डुम,
आपका क्या होगा,
हो गौरा रानी आपका क्या होगा।

अपनी तो जैसे तैसे,भांग धतूरा खा के,
कट जायेगी,आपका क्या होगा,हो गौरा रानी,
आपका क्या होगा।

Leave a comment