Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Khatu me thikana,तेरे चरणों में अब तो ठिकाना है मेरा,shyam bhajan

तेरे चरणों में अब तो ठिकाना है मेरा।

कोई कहता है सारा जमाना है मेरा। कोई कहता है अपना बेगाना है मेरा।कोई कहता है सारा जमाना है मेरा। कोई कहता है अपना बेगाना है मेरा। कोई कहता है कुबेर का खजाना है मेरा। तेरे चरणों में बाबा ठिकाना है मेरा। तेरे चरणों में अब तो ठिकाना है मेरा।तेरे चरणों में अब तो ठिकाना है मेरा।

कैसे कहकर बताऊं तूने जो भी किया है। मैं जो खाऊं मैं जो गांऊं सब तूने ही दिया है। मैं जो खाऊं मैं जो गांऊं सब तूने ही दिया है। मैं जो खाऊं मैं जो गांऊं सब तूने ही दिया है।कैसे कहकर बताऊं तूने जो भी किया है। मैं जो खाऊं मैं जो गांऊं सब तूने ही दिया है। यह जो गडीयों में आना जाना है मेरा। सब तुमसे है केवल बहाना है मेरा।कोई कहता है कुबेर का खजाना है मेरा। तेरे चरणों में बाबा ठिकाना है मेरा। तेरे चरणों में अब तो ठिकाना है मेरा।तेरे चरणों में अब तो ठिकाना है मेरा।

जब से तुम से जुड़ा हूं मैंने हर नाता तोड़ा। एक तेरे ही भरोसे मैंने संसार छोड़ा।जब से तुम से जुड़ा हूं मैंने हर नाता तोड़ा। एक तेरे ही भरोसे मैंने संसार छोड़ा।एक तेरे ही भरोसे मैंने संसार छोड़ा।एक तेरे ही भरोसे मैंने संसार छोड़ा। बाबा तुमसे ही उजला सवेरा है मेरा। जब से डाला है खाटू में अब मैने डेरा।कोई कहता है कुबेर का खजाना है मेरा। तेरे चरणों में बाबा ठिकाना है मेरा। तेरे चरणों में अब तो ठिकाना है मेरा।तेरे चरणों में अब तो ठिकाना है मेरा।

कोई कहता है सारा जमाना है मेरा। कोई कहता है अपना बेगाना है मेरा।कोई कहता है सारा जमाना है मेरा। कोई कहता है अपना बेगाना है मेरा। कोई कहता है कुबेर का खजाना है मेरा। तेरे चरणों में बाबा ठिकाना है मेरा। तेरे चरणों में अब तो ठिकाना है मेरा।तेरे चरणों में अब तो ठिकाना है मेरा।

Leave a comment