Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Beti hu mahakal ki,बेटी हूं महाकाल की,shiv bhajan

बेटी हूं महाकाल की,

ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय
ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय
ओम नमः शिवाय हरी ओम नमः शिवाय,



शिव को जीवन सौप दिया
अब चिंता नही है काल की
भोले बाबा मेरे है
मैं बेटी हू महाकाल की ,





बम भोले बम भोले बम बम
ओम नमः शिवाय हरी ओम नमः शिवाय,



तन मन धन अर्पित किया
माँ गोरा के नाथ को
थाम लिया है महादेव ने
मेरे नन्हे हाथो को
जपती हू मैं निश दिन माला
ओ ओ ओ ओ…….

मन को मोह लेने वाला भजन: जय शम्भु जय जय शम्भू

जपती हू मैं निश दिन माला
मृत्युंजय मुंड माल की
भोले बाबा मेरे है
मैं बेटी हू महाकाल की

कण्ठ में मेरे नीलकण्ठ को
नांद सुनाई देता है,
हाँ नांद सुनाई देता है
हर धड़कन में महाँकाल तेरा
नाम सुनाई देता है
तन पे मैंने भस्म रमाई
धक धक धुनि ज्वाला की
भोले बाबा मेरे हैं
मैं बेटी हूँ महाँकाल की





जग में किसकी प्यास बुझी है,
जग तो जागा सपना है।
शिव चरणों मे आयी हूँ मैं,
शिव ही केवल अपना है ।।



जय हो जय हो अवन्त वासी
कालो के महाँकाल की
भोले बाबा मेरे हैं
मैं बेटी हूँ महाँकाल की।

Leave a comment