Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

mahaveer bajrangi sada raho mere sangi lyrics,महावीर बजरंगी सदा रहो मेरे संगी भरी सभा में होवे तेरी जय जय जय,balaji bhajan

महावीर बजरंगी सदा रहो मेरे संगी, भरी सभा में होवे तेरी जय जय जय।

महावीर बजरंगी सदा रहो मेरे संगी, भरी सभा में होवे तेरी जय जय जय।महावीर बजरंगी सदा रहो मेरे संगी, भरी सभा में होवे तेरी जय जय जय।

इनका लाल है लंगोट इनका मीठा-मीठा रोट।इनका लाल है लंगोट इनका मीठा-मीठा रोट। लागे लड्डुओं का भोग तेरी जय जय जय।महावीर बजरंगी सदा रहो मेरे संगी, भरी सभा में होवे तेरी जय जय जय।

इनका पीला है पितांबर राम रहते इनके अंदर।इनका पीला है पितांबर राम रहते इनके अंदर। राम रहते इनके अंदर तेरी जय जय जय।महावीर बजरंगी सदा रहो मेरे संगी, भरी सभा में होवे तेरी जय जय जय।

तेरे लगा है सिंदूर तेरा नाम है लंगूर।तेरे लगा है सिंदूर तेरा नाम है लंगूर। दर्शन पाना है जरूर तेरी जय जय जय।महावीर बजरंगी सदा रहो मेरे संगी, भरी सभा में होवे तेरी जय जय जय।

तेरी लंबी लंबी पूंछ तु हें रामजी का दूत।तेरी लंबी लंबी पूंछ तु हें रामजी का दूत। आया लंका सारी फूंक तेरी जय जय जय।महावीर बजरंगी सदा रहो मेरे संगी, भरी सभा में होवे तेरी जय जय जय।

तेरे चरणों बीच खड़ी हूं तेरा नाम जपती जाऊ।तेरे चरणों बीच खड़ी हूं तेरा नाम जपती जाऊ। तेरा हरदम सगुन मनाऊं तेरी जय जय जय।महावीर बजरंगी सदा रहो मेरे संगी, भरी सभा में होवे तेरी जय जय जय।

महावीर बजरंगी सदा रहो मेरे संगी, भरी सभा में होवे तेरी जय जय जय।महावीर बजरंगी सदा रहो मेरे संगी, भरी सभा में होवे तेरी जय जय जय।महावीर बजरंगी सदा रहो मेरे संगी, भरी सभा में होवे तेरी जय जय जय।महावीर बजरंगी सदा रहो मेरे संगी, भरी सभा में होवे तेरी जय जय जय।

Leave a comment