Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Bake bihari mera tum hi ho bhajan,बांके बिहारी मेरा तुम ही हो भजन,krishna bhajan

बांके बिहारी मेरा तुम ही हो भजन।

तर्ज, बहुत प्यार करते हैं तुमसे सनम

कृष्णा कृष्णा मेरे कृष्णा। कृष्णा कृष्णा मेरे कृष्णा।

बांके बिहारी मेरा तुम ही हो भजन।बांके बिहारी मेरा तुम ही हो भजन। कभी कम ना हो श्याम तुम्हारी लगन।कभी कम ना हो श्याम तुम्हारी लगन।बांके बिहारी मेरा तुम ही हो भजन।बांके बिहारी मेरा तुम ही हो भजन।

मेरे रास्ते के उजाले तुम ही हो। मस्ती भरे श्याम प्यारे तुम ही हो।मेरे रास्ते के उजाले तुम ही हो। मस्ती भरे श्याम प्यारे तुम ही हो। तुम ही स्वर हो मोहन तुम ही सरगम।बांके बिहारी मेरा तुम ही हो भजन।बांके बिहारी मेरा तुम ही हो भजन।

कृष्णा कृष्णा मेरे कृष्णा। कृष्णा कृष्णा मेरे कृष्णा।

मीरा ने गाया तुमको रिझाया। प्रेम में अमर होकर राधा ने पाया।मीरा ने गाया तुमको रिझाया। प्रेम में अमर होकर राधा ने पाया। तुम्हें दिल की धड़कन बना लेंगे हम।बांके बिहारी मेरा तुम ही हो भजन।बांके बिहारी मेरा तुम ही हो भजन।

कृष्णा कृष्णा मेरे कृष्णा। कृष्णा कृष्णा मेरे कृष्णा।

जो भी मिला है बदौलत तुम्हारी। तुम्हीं ने जगाई है किस्मत हमारी।जो भी मिला है बदौलत तुम्हारी। तुम्हीं ने जगाई है किस्मत हमारी। तुम्हारे ही चरणों में हेमा मगन।बांके बिहारी मेरा तुम ही हो भजन।बांके बिहारी मेरा तुम ही हो भजन।

बांके बिहारी मेरा तुम ही हो भजन।बांके बिहारी मेरा तुम ही हो भजन। कभी कम ना हो श्याम तुम्हारी लगन।कभी कम ना हो श्याम तुम्हारी लगन।बांके बिहारी मेरा तुम ही हो भजन।बांके बिहारी मेरा तुम ही हो भजन।

Leave a comment