Categories
श्याम भजन लिरिक्स

shyam mera baba mera mera tere bharose dera,श्याम मेरा बाबा मेरा मेरा तेरे भरोसे डेरा,shyam bhajan

श्याम मेरा बाबा मेरा,
मेरा तेरे भरोसे डेरा।

श्याम मेरा बाबा मेरा,
मेरा तेरे भरोसे डेरा।घड़ी घड़ी और पल पल क्षण क्षण,नाम रटूं मैं तेरा,
श्याम मेरा बाबा मेरा,
मेरा तेरे भरोसे डेरा।



बुरो बुरो मैं बहुत बुरो हूँ,
आखिर टाबर तेरा,
मेरे जुलम की फरद फाड़ दो,
गुनहगार हूँ तेरा।श्याम मेरा बाबा मेरा,
मेरा तेरे भरोसे डेरा।




काम क्रोध मद लोभ प्रभु जी,
चौतरफो से घेरा,
जासे मारग दिखे नाही,
चारों तरफ अँधेरा,श्याम मेरा बाबा मेरा,
मेरा तेरे भरोसे डेरा।




बेगा पधारो श्याम बिहारी,
बांह पकड़ लो मेरा,
मनडो म्हारो कयो ना माने,
हठ ठाने बहु तेराश्याम मेरा बाबा मेरा,
मेरा तेरे भरोसे डेरा।




अरज करन को जोर प्रभु जी,
और कछु ना मेरा,
विप्र मंडल को आस तिहारी,
दे चरणों में बसेरा।श्याम मेरा बाबा मेरा,
मेरा तेरे भरोसे डेरा।




घड़ी घड़ी और पल पल क्षण क्षण,
नाम रटूं मैं तेरा।श्याम मेरा बाबा मेरा,
मेरा तेरे भरोसे डेरा।

Leave a comment