Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

kya karte bhole se pyar ji by shekhar jaiswal,क्या करते भोले से प्यार जी,shiv bhajan

क्या करते? भोले से प्यार जी।

क्या करते? भोले से प्यार जी।इसके सिवा? भोले से प्यार जी।क्या चाहते? भोले से प्यार जी।नाम तुम्हारा? भोले के यार जी।बजरंग के सीने में सियाराम।मेरा भोला मेरे कण कण जी। हम तेरे प्यार में दीवाने शंकर जी। दीवाने दीवाने दीवाने संकर जी

हर ॐ ॐ शंकर जी
मेरे रोम रोम में शंकर जी
मेरी श्वास श्वास मुझे शंकर जी
मेरे दिन या रात में शंकर जी।हम तेरे प्यार में दीवाने शंकर जी। दीवाने दीवाने दीवाने संकर जी।हम तेरे प्यार में दीवाने शंकर जी। दीवाने दीवाने दीवाने संकर जी।



हर ॐ ॐ शंकर जी
मेरे रोम रोम में शंकर जी
मेरी श्वास श्वास मुझे शंकर जी
मेरे दिन या रात में शंकर जी।हम तेरे प्यार में दीवाने शंकर जी। दीवाने दीवाने दीवाने संकर जी।हम तेरे प्यार में दीवाने शंकर जी। दीवाने दीवाने दीवाने संकर जी।


तुझमें ही ऐसा खोया हुआ है
तुझमें ही ऐसा खोया हुआ है
कान्ता लगे न कंकर जी।अंधकार का प्रकाश तुम,ख्वामोशी की हर बात तुम
भीतर जले वो आग तुम
थंडक मील वो छाव तुम
अंधकार का प्रकाश तुम
ख्वामोशी की हर बात तुम
भीतर जले वो आग तुम
थंडक मील वो छाव तुम,

एक छोटी सी में बंध हू
एक छोटी सी मैं
एक छोटी सी में बंध हू, तुही मेरा समुंदर जी
हम तो तेरा प्यार दीवाने शंकर जी।हम तेरे प्यार में दीवाने शंकर जी। दीवाने दीवाने दीवाने संकर जी।हम तेरे प्यार में दीवाने शंकर जी। दीवाने दीवाने दीवाने संकर जी।

Leave a comment