Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

kar do mera bhi udhar lyrics by kishan bhagat,कर दो मेरा भी उद्धार,shiv bhajan

कर दो मेरा भी उद्धार।

कैलाशो के राजा मेरे भोले भोले बाबा मेरे,कर दो मेरा भी उद्धार।मेरा कोई नही है रे, भोले बाबा बिना तेरे,कर दो मेरा भी उद्धार।कर दो मेरा भी उद्धार।

सुबह सबेरे आंखे में खोलूं, पहले तो जय श्री महाकाल बोलूं।महाकाल नाम है मेरा खजाना, कह दो तो बाबा में मेरे नाम कर लूं। बिन बोले सुनते हो दिलों की पुकार।कर दो मेरा भी उद्धार।कर दो मेरा भी उद्धार।

तुम पर टिकी है आश ये मेरी,रख लेना बाबा लाज ये मेरी।चल तो रहा हूं थामे सफर में,तुम ही तो हो बाबा मंजिल मेरी।भगत खड़ा बाबा तेरे द्वार।कर दो मेरा भी उद्धार।कर दो मेरा भी उद्धार।

उज्जैन के राजा कभी किरपा नगरिया।राजा महाराजा कभी किरपा नगरिया। दूखिया पे डालना रे।उज्जैन के राजा कभी किरपा नगरिया।राजा महाराजा कभी किरपा नगरिया। दूखिया पे डालना रे।

Leave a comment