Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Shyam baba tere dar pe aaya hu me mujhe darshan dikhane ko aana Prabhu,श्याम बाबा तेरे दर पे आया हूँ मैं मुझे दर्शन दिखाने को आना प्रभु,shyam bhajan

श्याम बाबा तेरे दर पे आया हूँ मैं, मुझे दर्शन दिखाने को आना प्रभु



तर्ज- तुम अगर साथ देने का

श्याम बाबा तेरे दर पे आया हूँ मैं, मुझे दर्शन दिखाने को आना प्रभु। तेरे दर्शन की प्यासी अखियां मेरी, प्यास अखियों की आके बुझाना प्रभु। श्याम बाबा तेरे दर पे आया हूं मैं, मुझे दर्शन दिखाने को आना प्रभु।



श्याम दिल में बसाई है सूरत तेरी, मेरा तेरे सिवा ना सहारा कोई। तेरे रंग रंगा है दीवाना तेरा, तेरे भक्तो को महिमा सुनाता रहूं।श्याम बाबा तेरे दर पे आया हूं मैं, मुझे दर्शन दिखाने को आना प्रभु।

श्याम निर्बल का साथी दयावान है, अपने भक्तो पे रहता मेहरबान है। हाथ मेरा पकड़ना बाबा तू ही, मैं सदा तेरी सेवा बजाता रहूं। श्याम बाबा तेरे दर पे आया हूं मैं, मुझे दर्शन दिखाने को आना प्रभु।

खाली कोई ना जाता है दरबार से, तेरे भक्तो को ये पक्का विश्वास है। ‘बाबूलाल’ रहे सर पे हाथ तेरा, मैं सदा तेरी ज्योति जगाता रहूं। श्याम बाबा तेरे दर पे आया हूं मैं, मुझे दर्शन दिखाने को आना प्रभ।



श्याम बाबा तेरे दर पे आया हूँ मैं, मुझे दर्शन दिखाने को आना प्रभु। तेरे दर्शन की प्यासी अखियां मेरी, प्यास अखियों की आके बुझाना प्रभु। श्याम बाबा तेरे दर पे आया हूं मैं, मुझे दर्शन दिखाने को आना प्रभु।

श्याम बाबा तेरे दर पे आया हूँ मैं, मुझे दर्शन दिखाने को आना प्रभु। तेरे दर्शन की प्यासी अखियां मेरी, प्यास अखियों की आके बुझाना प्रभु। श्याम बाबा तेरे दर पे आया हूं मैं, मुझे दर्शन दिखाने को आना प्रभु।

Leave a comment