Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Mere mahakal sarkar me teri sharan me aaya,मेरे महाकाल सरकार मैं तेरी शरण में आया,shiv bhajan

मेरे महाकाल सरकार मैं तेरी शरण में आया।

मेरे महाकाल सरकार मैं तेरी शरण में आया।मेरे महाकाल सरकार मैं तेरी शरण में आया। मुझको तू अपना बना ले दुनिया की ठोकर खाया।मेरे महाकाल सरकार मैं तेरी शरण में आया।मेरे महाकाल सरकार मैं तेरी शरण में आया।

उज्जैन नगरिया ऐसी कण कण में शंकर जैसी। आते संकट टल जाए कृपा बाबा की ऐसी।उज्जैन नगरिया ऐसी कण कण में शंकर जैसी। आते संकट टल जाए कृपा बाबा की ऐसी। मेरी भी अर्जी सुन लो मुझ पर भी कर दो साया।मेरे महाकाल सरकार मैं तेरी शरण में आया।मेरे महाकाल सरकार मैं तेरी शरण में आया।

दरबार की महिमा न्यारी महाकाल की छवि है प्यारी। हर पल मैं नमन करता हूं जय जय भोले भंडारी।दरबार की महिमा न्यारी महाकाल की छवि है प्यारी। हर पल मैं नमन करता हूं जय जय भोले भंडारी। मैं दास हूं तेरा बाबा मुझको है सब ने सताया।मेरे महाकाल सरकार मैं तेरी शरण में आया।मेरे महाकाल सरकार मैं तेरी शरण में आया।

मैं तेरा ही हूं भोले, तू मेरा ही है भोले। तेरा भजन चुका हूं तेरा प्यार निभाऊं।मैं तेरा ही हूं भोले, तू मेरा ही है भोले। तेरा भजन चुका हूं तेरा प्यार निभाऊं।मुझको तू अपना बना ले दुनिया की ठोकर खाया।मेरे महाकाल सरकार मैं तेरी शरण में आया।मेरे महाकाल सरकार मैं तेरी शरण में आया।

Leave a comment