Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Maiya ke Darwar bhawan me ho Rahi jay jaykar bhakt gungan kare,मैया के दरबार भवन में हो रही जय जयकार भक्त गुणगान करें,durga bhajan

मैया के दरबार भवन में हो रही जय जयकार भक्त गुणगान करें,

तर्ज,तिरछी टोपी लाल

मैया के दरबार भवन में हो रही जय जयकार भक्त गुणगान करें।मैया के दरबार भवन में हो रही जय जयकार भक्त गुणगान करें।

शेरावाली पार उतारे। भक्तजनों के भरे है भंडारे।शेरावाली पार उतारे। भक्तजनों के भरे है भंडारे। दिल की सुन लो पुकार देख लो लंबी लगी है कतार,भक्त गुणगान करें।मैया के दरबार भवन में हो रही जय जयकार भक्त गुणगान करें।

मैया सा नहीं कोई है दानी। मैया की है अमर कहानी।मैया सा नहीं कोई है दानी। मैया की है अमर कहानी। पहाड़ों पर है धाम ,धाम पर बनते बिगड़े काम,भक्त गुणगान करें।मैया के दरबार भवन में हो रही जय जयकार भक्त गुणगान करें।

ध्वजा नारियल भक्त चढ़ाये। मन की मुरादे पाकर जाए।ध्वजा नारियल भक्त चढ़ाये। मन की मुरादे पाकर जाए। मैया मालामाल बाकी दुनिया है कंगाल,भक्त गुणगान करें।मैया के दरबार भवन में हो रही जय जयकार भक्त गुणगान करें।

जगमग जगमग जोत जली है। मां की दया से विपदा टली है।जगमग जगमग जोत जली है। मां की दया से विपदा टली है। जिस पर माता दयाल वह बंदा हो जाए खुशहाल,भक्त गुणगान करें।मैया के दरबार भवन में हो रही जय जयकार भक्त गुणगान करें।

मैया के दरबार भवन में हो रही जय जयकार भक्त गुणगान करें।मैया के दरबार भवन में हो रही जय जयकार भक्त गुणगान करें।

Leave a comment