Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Dil ki kutiya ,श्याम दर्शनज़रा दिखा जाओ,shyam bhajan

श्याम दर्शन
ज़रा दिखा जाओ,


श्याम दर्शन
ज़रा दिखा जाओ,
दिल की कुटिया में,
मेरी आ जाओ,
श्याम दर्शन,
ज़रा दिखा जाओ,
दिल की कुटिया में,
मेरी आ जाओ,
श्याम दर्शन,
ज़रा दिखा जाओ।



मैंने कुटिया बहुत,
सजाई है,
मैंने कुटिया बहुत,
सजाई है,
खुशबू अपनी ज़रा,
लुटा जाओ,
दिल की कुटिया में,
मेरी आ जाओ,
श्याम दर्शन,
ज़रा दिखा जाओ।



खातिरी तेरी होगी सांवरे,
खातिरी तेरी होगी सांवरे,
भाव दिल के ज़रा,
जगा जाओ,
दिल की कुटिया में,
मेरी आ जाओ,
श्याम दर्शन,
ज़रा दिखा जाओ।



जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम।



कुछ कहेंगे तो,
कुछ सुनेंगे तेरी,
कुछ कहेंगे तो,
कुछ सुनेंगे तेरी,
हमको मदहोश तो,
बना जाओ,
हमको मदहोश तो,
बना जाओ,
दिल की कुटिया में,
मेरी आ जाओ,
श्याम दर्शन,
ज़रा दिखा जाओ।



दिल की कुटिया में,
कुछ कमी तो नहीं,
गर कमी है,
कमी पूरा जाओ,
दिल की कुटिया में,
कुछ कमी तो नहीं,
गर कमी है,
कमी पूरा जाओ,
दिल की कुटिया में,
मेरी आ जाओ,
श्याम दर्शन,
ज़रा दिखा जाओ।



दिल की कुटिया,
करीब है तेरे,
तुम जरा सा,
करीब आ जाओ,
दिल की कुटिया,
करीब है तेरे,
तुम जरा सा,
करीब आ जाओ,
दिल की कुटिया में,
मेरी आ जाओ,
श्याम दर्शन,
ज़रा दिखा जाओ।



नंदू हर हाल में,
तुम्हें चाहे,
नंदू हर हाल में,
तुम्हें चाहे,
प्रेम ऐसा प्रभु,
जगा जाओ,
प्रेम ऐसा प्रभु,
जगा जाओ,
दिल की कुटिया में,
मेरी आ जाओ,
श्याम दर्शन,
ज़रा दिखा जाओ।



श्याम दर्शन,
ज़रा दिखा जाओ,
दिल की कुटिया में,
मेरी आ जाओ,
श्याम दर्शन,
ज़रा दिखा जाओ,
दिल की कुटिया में,
मेरी आ जाओ,
श्याम दर्शन,
ज़रा दिखा जाओ।
श्याम दर्शन
ज़रा दिखा जाओ,
दिल की कुटिया में,
मेरी आ जाओ,
श्याम दर्शन,
ज़रा दिखा जाओ,
दिल की कुटिया में,
मेरी आ जाओ,
श्याम दर्शन,
ज़रा दिखा जाओ।

Leave a comment