Categories
shadi geet

beera aaya chunar lekar aaj,वीरा आया भरण ने बाई रो भात लाया,shadi geet

वीरा आया भरण ने बाई रो भात लाया

सर पर बांधी पगड़ी और मुखड़ा बोले साज।भरने बाई रो मायरो म्हारा बीरा आया आज।

वीरा आया भरण ने बाई रो भात लाया।वीरा आया भरण ने बाई रो भात लाया। प्यारी भावज भतीजा देखो साथ लाया।प्यारी भावज भतीजा देखो साथ लाया।वीरा आया भरण ने बाई रो भात लाया।वीरा आया भरण ने बाई रो भात लाया।

आई माईरे री बेला आनंद फूल बरसे। देख चुनरी में बाईसा रो मन हरखे।आई माईरे री बेला आनंद फूल बरसे। देख चुनरी में बाईसा रो मन हरखे। झूमे नाचे आंगन में मारा जामण जाया।वीरा आया भरण ने बाई रो भात लाया।वीरा आया भरण ने बाई रो भात लाया।

चुनर लेकर आज बिरा आए है। प्यारी भावज लाये है। प्यारे भतीजे लाए हैं।चुनर लेकर आज बिरा आए है। प्यारी भावज लाये है। प्यारे भतीजे लाए हैं। कोई ढोल बजाओ, नाचो और नचाओकोई ढोल बजाओ, नाचो और नचाओ।आंगन बीरा आए है।प्यारी भावज लाये है। प्यारे भतीजे लाए हैं।

आंगन का हर कोना कोना गीत खुशी के गाए। सतरंगी रे चुनरी लेकर वीरा आंगन आए।आंगन का हर कोना कोना गीत खुशी के गाए। सतरंगी रे चुनरी लेकर वीरा आंगन आए।कोई ढोल बजाओ, नाचो और नचाओ।कोई ढोल बजाओ, नाचो और नचाओ।आंगन बीरा आए है।प्यारी भावज लाये है। प्यारे भतीजे लाए हैं।

Leave a comment