Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Saso ki mala pe baba shyam,सांसों की माला पे सिमरू में बाबा श्याम,shyam bhajan

सांसों की माला पे सिमरू में बाबा श्याम।

हारे का है एक सहारा बाबा खाटू वाला।श्याम के दर सा कोई दुनियां में दूजा नही है द्वार। सांसों की माला पे सिमरू में बाबा श्याम।अपने मन की में जानू और सबके मन की श्याम।सांसों की माला पे सिमरू में बाबा श्याम।सांसों की माला पे सिमरू में बाबा श्याम।

श्याम के रंग में ऐसा डूबा चैन नहीं दिन रैन।चैन नहीं दिन रैन।बस श्याम की माला जपते रहना और न दूजा काम।सांसों की माला पे सिमरू में बाबा श्याम।सांसों की माला पे सिमरू में बाबा श्याम।अपने मन की में जानू और सबके मन की श्याम।सांसों की माला पे सिमरू में बाबा श्याम।सांसों की माला पे सिमरू में बाबा श्याम।

Leave a comment