Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Shyama tum kab aaoge,श्याम तुम कब आओगे,krishna bhajan

श्याम तुम कब आओगे,

श्याम तुम कब आओगे,श्याम तुम कब आओगे।



हमे भी न पाओगे तुम नही आओगे,
बोलो न श्याम मेरे बोलो न श्याम मेरे,तुम कब आओगे,हमे भी न पाओगे तुम नही आओगेश्याम तुम कब आओगे,श्याम तुम कब आओगे,



जाने से पहले करलो आने का वादा
जा कर बदल मत देना अपना इरादा,
आने का वाधा कर के बुल तू न जाए,
तुम कब आओगे बोलो न श्याम मेरे।श्याम तुम कब आओगे,श्याम तुम कब आओगे,



हम को भी साथ लेले ओ जाने वाले
सब कुछ किया है हमने तेरे हवाले,
हम भी चलेगे साथ याहा याहा जाओगे
तुम कब आओगे।श्याम तुम कब आओगे,श्याम तुम कब आओगे,



सुना सुना ब्रिज लागे गोकुला का गाव रे
गोकुल का यमुना का तट सुना कदम की छाव रे
वृंदावन में आके कब बांसुरी बजाओ गे,
तुम कब आओगे।श्याम तुम कब आओगे,श्याम तुम कब आओगे,

Leave a comment