Categories
श्याम भजन लिरिक्स

thari ho rahi jay jaykar shyam tum kyo nahi aate ho,थारी हो रही जय जयकार श्याम तुम क्यों नहीं आते हो,shyam bhajan

थारी हो रही जय जयकार श्याम तुम क्यों नहीं आते हो।

थारी हो रही जय जयकार श्याम तुम क्यों नहीं आते हो। क्यों नहीं आते हो श्याम तुम क्यों नहीं आते हो। थारा बहुत करूं इंतजार श्याम तुम क्यों नहीं आते हो।थारी हो रही जय जयकार श्याम तुम क्यों नहीं आते हो।थारी हो रही जय जयकार श्याम तुम क्यों नहीं आते हो।

कीर्तन की बाबा जोत जगी है भक्त करे आस।आकर दर्शन दे दो बाबा मन की बुझा दो प्यास।कीर्तन की बाबा जोत जगी है भक्त करे आस।आकर दर्शन दे दो बाबा मन की बुझा दो प्यास। मन की बुझा दो प्यास ओ बाबा मन की बुझा दो प्यास। हो कर लीले पर असवार श्याम तुम क्यों नहीं आते हो।थारी हो रही जय जयकार श्याम तुम क्यों नहीं आते हो।थारी हो रही जय जयकार श्याम तुम क्यों नहीं आते हो।

खिचड़ का थाने भोग लगाऊं थारी करां मनुहार। करमां पर जैसे तुमने प्यार लुटाया म्हारी भी सुन ले पुकार।खिचड़ का थाने भोग लगाऊं थारी करां मनुहार। करमां पर जैसे तुमने प्यार लुटाया म्हारी भी सुन ले पुकार।म्हारी भी सुन ले पुकार,बाबा म्हारी भी सुन ले पुकार।लगाई थारे देशी घी की धार, श्याम तुम क्यों नहीं खाते हो।थारी हो रही जय जयकार श्याम तुम क्यों नहीं आते हो।थारी हो रही जय जयकार श्याम तुम क्यों नहीं आते हो।

सुन भक्तों की कपिल लाडली थारा करें गुणगान। आकर बाबा भोग लगा लो मारो भी रखो मान।सुन भक्तों की कपिल लाडली थारा करें गुणगान। आकर बाबा भोग लगा लो मारो भी रखो मान।म्हारा भी राखों मान ओ बाबा म्हारा भी रखो मान। थारी नजर उतारू आज श्याम तुम क्यों नहीं आते हो।।थारी हो रही जय जयकार श्याम तुम क्यों नहीं आते हो।थारी हो रही जय जयकार श्याम तुम क्यों नहीं आते हो।

Leave a comment