Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Tu khatu hokar aana,कहा था मत घबराना तू खाटू होकर आना,shyam bhajan

कहा था मत घबराना, तू खाटू होकर आना।

तुम जो मेरे इस चेहरे पर देख रहे मुस्कान। कल रात को सपने में आए थे बाबा श्याम। कहा था मत घबराना, तू खाटू होकर आनाकहा था मत घबराना, तू खाटू होकर आना।कहा था मत घबराना, तू खाटू होकर आना।

भक्तों के हृदय की पीड़ा जो समझे भगवान। उनके लिए सब एक बराबर निर्धन क्या धनवान।भक्तों के हृदय की पीड़ा जो समझे भगवान। उनके लिए सब एक बराबर निर्धन क्या धनवान। तन मन सब सेवा में लेलो होगा तेरा एहसान।कल रात को सपने में आए थे बाबा श्याम। कहा था मत घबराना, तू खाटू होकर आना।कहा था मत घबराना, तू खाटू होकर आना।कहा था मत घबराना, तू खाटू होकर आना।

हार गया था इस जीवन से रहता था परेशान। हरदम रहती थी उलझन सब बिगड़ रहे थे काम।हार गया था इस जीवन से रहता था परेशान। हरदम रहती थी उलझन सब बिगड़ रहे थे काम। कहा मुझे कीसी श्याम भगत ने ले बाबा का नामकल रात को सपने में आए थे बाबा श्याम। कहा था मत घबराना, तू खाटू होकर आना।कहा था मत घबराना, तू खाटू होकर आना।कहा था मत घबराना, तू खाटू होकर आना।

छोड़ दिया सब तुझ पर बाबा सुना जगत में नाम। स्वर्ग से भी सुंदर लगता है तेरा खाटू धाम।छोड़ दिया सब तुझ पर बाबा सुना जगत में नाम। स्वर्ग से भी सुंदर लगता है तेरा खाटू धाम। शुभम के मन की भी अर्जी सुन ले बाबा श्याम।हार गया था इस जीवन से रहता था परेशान। हरदम रहती थी उलझन सब बिगड़ रहे थे काम।कल रात को सपने में आए थे बाबा श्याम। कहा था मत घबराना, तू खाटू होकर आना।कहा था मत घबराना, तू खाटू होकर आना।कहा था मत घबराना, तू खाटू होकर आना।

Leave a comment