तेरे ही भरोसे हैं हम
तेरे ही सहारे
दुबिधा की घड़ी में ये मन
तुझे ही पुकारे।
तेरे ही बल से है बल हमारा
तू ही करेगा मंगल हमारा
मंत्रो से बड़के तेरा नाम,जय श्री राम,जय श्री राम
जय श्री राम,राजा राम।
जय श्री राम,जय श्री राम
जय श्री राम,राजा राम।
थरथराए धरा जो धनुष लेके आता है तूं।जो असंभव को संभव करे वो विधाता है तूं।सूर्यवंशी जनम से,और राजा धरम से। जो लड़े सारे दम से,वो तेज तुझमें भरा।
वज्र छाती को रोके,वो समुद्र को सोखे।जो रहे तेरा होके,होके रहे जो तेरा।तेरे ही बल से है बल हमारा।विश्वाश तुझमें अविरल हमारा।
तुझ से भी बढ़के तेरा नाम।जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम राजा राम।जय श्री राम,जय श्री राम
जय श्री राम,राजा राम।