Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Me bawri teri hu mujhe duniya se kya lena hai,में बावरी तेरी हूं मुझे दुनियां से क्या लेना है,shyam bhajan

में बावरी तेरी हूं मुझे दुनियां से क्या लेना है,

में बावरी तेरी हूं मुझे दुनियां से क्या लेना है।सुख दुःख दोनो हाथ में तेरे तुम जानो क्या देना है।में बावरी तेरी हूं मुझे दुनियां से क्या लेना है।में बावरी तेरी हूं मुझे दुनियां से क्या लेना है।

तुम हो मेरे में हूं तेरी बात यही में जानती।किस्मत मेरी तुझसे जुड़ी है अपना तुझे मानती।तुम हो मेरे में हूं तेरी बात यही में जानती।किस्मत मेरी तुझसे जुड़ी है अपना तुझे मानती।तुम हो मेरे रखवाले फिर क्या दुश्मन की सेना है।तुझे मान लिया अपना मुझे दुनियां से क्या लेना है।सुख दुःख दोनो हाथ में तेरे तुम जानो क्या देना है।में बावरी तेरी हूं मुझे दुनियां से क्या लेना है।में बावरी तेरी हूं मुझे दुनियां से क्या लेना है।

लागी ऐसी तुमसे लगन लगन है छोड़ तुझे न पाऊं में।तेरा सहारा मिल गया मुझको गीत यही में गाऊँ में।चाहत बस इतनी सी मेरी चाहते तुझको रहना है।मेरे सज गए सब सपने मुझे दुनियां से क्या लेना है।सुख दुःख दोनो हाथ में तेरे तुम जानो क्या देना है।में बावरी तेरी हूं मुझे दुनियां से क्या लेना है।में बावरी तेरी हूं मुझे दुनियां से क्या लेना है।

आप से ही सुबह मेरी आप से ही शाम है।तेरी सेवा करती रहूं में दूजा ना कोई काम है।आप से ही सुबह मेरी आप से ही शाम है।तेरी सेवा करती रहूं में दूजा ना कोई काम है।नित तेरा सिंगार करूं में मन मेरा तो गहना है। तूं साथ मेरे जो है मुझे दुनियां से क्या लेना है।सुख दुःख दोनो हाथ में तेरे तुम जानो क्या देना है।में बावरी तेरी हूं मुझे दुनियां से क्या लेना है।में बावरी तेरी हूं मुझे दुनियां से क्या लेना है।

Leave a comment