श्याम श्याम श्याम श्याम, श्याम श्याम श्याम श्याम। तेरे नाम से सांवरिया जीवन बदल गया है। कैसे कहूं मैं बाबा क्या-क्या नहीं मिला है। तेरे बिन बाबा कोई ना हमारा मेरी बंदगी है तु,मेरी जिंदगी है तूं श्याम,मेरी जिंदगी है तूं श्याम,मेरी जिंदगी है तूं,मेरी जिंदगी है तूं ।
खाटू वाले मुझको जल्दी क्यों ना मिला तू। तुझसे मिलकर सांवरिया जिंदगी से मैं मिला हूं, श्याम,श्याम।खाटू वाले मुझको जल्दी क्यों ना मिला तू। तुझसे मिलकर सांवरिया जिंदगी से मैं मिला हूं,में एक पौधा छोटा सा मेरी सुगंध है तूं।मेरी जिंदगी है तूं श्याम,मेरी जिंदगी है तूं श्याम,मेरी जिंदगी है तूं,मेरी जिंदगी है तूं ।
दुनिया वाले बाबा मतलब के यार सारे। वो मौज में है रहता, जो है तेरे सहारे। श्याम श्याम श्याम।दुनिया वाले बाबा मतलब के यार सारे। वो मौज में है रहता, जो है तेरे सहारे। सब कुछ झूठा इस दुनिया में एक सांचा है तू।मेरी जिंदगी है तूं श्याम,मेरी जिंदगी है तूं श्याम,मेरी जिंदगी है तूं,मेरी जिंदगी है तूं ।
मेरी शोहरतें तुम ही हो मेरा बल भी तुम ही हो। मेरा आज तुमसे बाबा मेरा कल भी तो तुम ही हो। श्याम श्याम श्याम।मेरी शोहरतें तुम ही हो मेरा बल भी तुम ही हो। मेरा आज तुमसे बाबा मेरा कल भी तो तुम ही हो।जबतक जीवन जीता रहूं में मेरी आत्मा हो तूं।मेरी जिंदगी है तूं श्याम,मेरी जिंदगी है तूं श्याम,मेरी जिंदगी है तूं,मेरी जिंदगी है तूं ।