Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

damru wale me tera naam liya karta hu,डमरू वाले में तेरा नाम लिया करता हूं

डमरू वाले में तेरा नाम लिया करता हूं

डमरू वाले में तेरा नाम लिया करता हूं,
तुम्हारी याद लिए दिल में जिया करता हूं ।डमरू वाले में तेरा नाम लिया करता हूं,
तुम्हारी याद लिए दिल में जिया करता हूं ।



जब से लगी तुमसे लगन मैं दीवाना हो गया,
नाम जप जप के भोले मैं तुम्हारा हो गया।
तुम्हारे चरणों में मैं ध्यान किया करता हूं
तुम्हारी याद लिए दिल में जिया करता हूं,



डमरू वाले में तेरा नाम लिया करता हूं
तुम्हारी याद लिए दिल में जिया करता हूं ।

भुला ना दोगे प्रभु तुम मुझे अपना कर के,
चला हूं भोले मैं तो तुम्हारा ध्यान धर के।तुम्हारे नाम का गुणगान किया करता हूं
तुम्हारी याद लिए दिल में जिया करता हूं,
डमरू वाले में तेरा नाम लिया करता हूं
तुम्हारी याद लिए दिल में जिया करता हूं।

Leave a comment