Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Jo na bigdi banaogi to kaise ma kahaogi,जो ना बिगड़ी बनाओगी, तो कैसे मां कहाओगी

जो ना बिगड़ी बनाओगी, तो कैसे मां कहाओगी

जो ना बिगड़ी बनाओगी, तो कैसे मां कहाओगी। जो ना दुखड़े मिटाओगी तो कैसे, मां कहाओगी।जो ना बिगड़ी बनाओगी, तो कैसे मां कहाओगी। जो ना दुखड़े मिटाओगी तो कैसे, मां कहाओगी।

रो रहा हूं मैं गले से तू लगा ले।पौंछकर आंसू मां पास बिठा ले।रो रहा हूं मैं गले से तू लगा ले।पौंछकर आंसू मां पास बिठा ले।गले से जो ना लगाओगी,तो कैसे, मां कहाओगी।जो ना बिगड़ी बनाओगी, तो कैसे मां कहाओगी। जो ना दुखड़े मिटाओगी तो कैसे, मां कहाओगी।

तेरा मेरा है युगों से यही नाता। तूं मेरी माता है में तेरा बेटा।तेरा मेरा है युगों से यही नाता। तूं मेरी माता है में तेरा बेटा।ये रिश्ते ये नाते,ये रिश्ते जो न निभाएगी ,तो कैसे, मां कहाओगी।जो ना बिगड़ी बनाओगी, तो कैसे मां कहाओगी। जो ना दुखड़े मिटाओगी तो कैसे, मां कहाओगी।

तेरी बेटी को सहारा न मिलेगा।डूबेगी नैया किनारा ना मिलेगा।तेरी बेटी को सहारा न मिलेगा।डूबेगी नैया किनारा ना मिलेगा।किनारे जो न लगाओगी,,तो कैसे, मां कहाओगी।जो ना बिगड़ी बनाओगी, तो कैसे मां कहाओगी। जो ना दुखड़े मिटाओगी तो कैसे, मां कहाओगी।

जो ना बिगड़ी बनाओगी, तो कैसे मां कहाओगी। जो ना दुखड़े मिटाओगी तो कैसे, मां कहाओगी।जो ना बिगड़ी बनाओगी, तो कैसे मां कहाओगी। जो ना दुखड़े मिटाओगी तो कैसे, मां कहाओगी।

Leave a comment