हाथ मेरा पकड़ खाटू वाले नाव मेरी फंसी है भंवर में।हाथ जोड़े में कब से खड़ा हूं खाटू वाले में तेरी डगर में।हाथ मेरा पकड़ खाटू वाले नाव मेरी फंसी है भंवर में।हाथ मेरा पकड़ खाटू वाले नाव मेरी फंसी है भंवर में।
झूठे संसार की झूठी ममता झूठे लोगों का झूठा जमाना। धोखा देते यहां पीठ-पीछे इस संसार ने जिसे अपना माना। सब मिले मतलबी यार प्यारे,बाबा इस जिंदगी के सफर में।हाथ मेरा पकड़ खाटू वाले नाव मेरी फंसी है भंवर में।हाथ मेरा पकड़ खाटू वाले नाव मेरी फंसी है भंवर में।
आस तुझ से लगा कर मैं बैठा,आके दे दे बाबा मुझको सहारा। तूने लाखों की बिगड़ी बनाई पार लाखों को भव से उतारा। मेरे जीवन में कर दो उजाला, बाबा खुशियां भरो मेरे घर में।हाथ मेरा पकड़ खाटू वाले नाव मेरी फंसी है भंवर में।हाथ मेरा पकड़ खाटू वाले नाव मेरी फंसी है भंवर में।
भूल कर के मैं सारा जमाना आया दर तेरे खाटू वाले। ना सुनोगे अगर तुम भी मेरी जाऊंगा मैं कहां खाटू वाले।अपने मोहन पे कृपा तूं करना, रखना हमेशा अपनी नजर में।हाथ मेरा पकड़ खाटू वाले नाव मेरी फंसी है भंवर में।हाथ मेरा पकड़ खाटू वाले नाव मेरी फंसी है भंवर में।
हाथ मेरा पकड़ खाटू वाले नाव मेरी फंसी है भंवर में।हाथ जोड़े में कब से खड़ा हूं खाटू वाले में तेरी डगर में।हाथ मेरा पकड़ खाटू वाले नाव मेरी फंसी है भंवर में।हाथ मेरा पकड़ खाटू वाले नाव मेरी फंसी है भंवर में।