Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Bigdi banane wala,लेके अर्जी बाबा जो भी खाटू धाम आए मन इच्छा फल पाए,shyam bhajan

लेके अर्जी बाबा जो भी खाटू धाम आए,मन इच्छा फल पाए

लेके अर्जी बाबा जो भी खाटू धाम आए,मन इच्छा फल पाए।बाबा बिगड़ी सबकी बनाए।लेके अर्जी बाबा जो भी खाटू धाम आए,मन इच्छा फल पाए।बाबा बिगड़ी सबकी बनाए।

तुम ही हो जग के पालन हारे हे प्रभु शीश के दानी।हे प्रभु शीश के दानी।हे प्रभु शीश के दानी।तुम ही हो जग के पालन हारे हे प्रभु शीश के दानी। सबके कारज पूरे करते तुम हो अंतर्यामी। सदा उसके साथ रहती है तेरी छाया ,जो भी तुमको ध्याए।बाबा बिगड़ी सबकी बनाए।लेके अर्जी बाबा जो भी खाटू धाम आए,मन इच्छा फल पाए।बाबा बिगड़ी सबकी बनाए।

सबकी बिगड़ी बनाते हो तुम जो भी दर पर आ।जो भी दर पर आए।जो भी दर पर आए।सबकी बिगड़ी बनाते हो तुम जो भी दर पर आए। तेरी चौखट आते ही बाबा सोया नसीब जाग जाए।जो भी तुमको ध्याय बाबा मनचाहा फल पाए,बाबा बिगड़ी सबकी बनाए।लेके अर्जी बाबा जो भी खाटू धाम आए,मन इच्छा फल पाए।बाबा बिगड़ी सबकी बनाए।

हारे का प्रभु तुम हो सहारा श्याम धनी मेरे प्यारे।श्याम धनी मेरे प्यारे।श्याम धनी मेरे प्यारे।हारे का प्रभु तुम हो सहारा श्याम धनी मेरे प्यारे। जो भी लेता नाम तुम्हारा उसको भव से टारे। हर दुखिया का दुख हर लेते हो बाबा जो भी द्वारे आए।बाबा बिगड़ी सबकी बनाए।लेके अर्जी बाबा जो भी खाटू धाम आए,मन इच्छा फल पाए।बाबा बिगड़ी सबकी बनाए।

Leave a comment